SSC CGL Tier II Exam City 2026: एसएससी सीजीएल टियर-II परीक्षा के लिए एग्जाम सिटी जारी

SSC CGL Tier II Exam City 2026: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) द्वारा संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा 2025 (CGL) टियर-II परीक्षा के लिए एग्जाम सिटी की जानकारी 9 जनवरी 2026 को जारी कर दी गई है। जिन अभ्यर्थियों ने SSC CGL Tier-II परीक्षा के लिए क्वालिफाई किया है, वे अब अपनी परीक्षा सिटी की जानकारी SSC की आधिकारिक वेबसाइट पर लॉगिन करके देख सकते हैं। SSC CGL Tier-II परीक्षा का आयोजन 19 जनवरी 2026 को किया जाएगा।

SSC CGL Tier II Exam City 2026 Overview

Recruitment OrganizationStaff Selection Commission (SSC)
Exam NameCombined Graduate Level (CGL) Exam 2025
Exam StageTier-II
Total Vacancies14582 Posts (Tentative)
Job LocationAll India
Exam ModeOnline CBT
Tier-II Exam Date19 January 2026
Tier-II Exam City Release Date09 January 2026
Tier-II Admit Card02–03 Days Before Exam Date
Official Websitessc.gov.in

SSC CGL Tier II Exam City 2026 Latest News

SSC CGL भर्ती 2025 के अंतर्गत टियर-I परीक्षा का परिणाम 18 दिसंबर 2025 को जारी किया गया था। इसके बाद आयोग द्वारा संशोधित स्किल टेस्ट (DEST) की तिथि 18 जनवरी 2026 और संशोधित टियर-II परीक्षा की तिथि 19 जनवरी 2026 घोषित की गई।

अब SSC द्वारा टियर-II परीक्षा के लिए एग्जाम सिटी इंटीमेशन स्लिप 9 जनवरी 2026 को जारी कर दी गई है। अभ्यर्थी अपनी परीक्षा सिटी की जानकारी परीक्षा से कुछ दिन पहले SSC की आधिकारिक वेबसाइट पर लॉगिन करके देख सकते हैं। टियर-II परीक्षा का एडमिट कार्ड परीक्षा तिथि से 2–3 दिन पहले जारी किया जाएगा।

How to Check SSC CGL Tier II Exam City 2026

  • सबसे पहले कर्मचारी चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं।
  • इसके बाद लॉगिन के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज करके लॉगिन करें।
  • लॉगिन करने के बाद SSC CGL Tier-II Exam City 2026 के लिंक पर क्लिक करें।
  • अब आपकी परीक्षा सिटी की जानकारी स्क्रीन पर दिखाई देगी।
  • अभ्यर्थी चाहें तो इसका प्रिंटआउट भी निकाल सकते हैं।

SSC CGL Tier II Exam City 2026 Important Links

SSC CGL Tier-II Exam Date19 January 2026
SSC CGL Tier-II Admit Card02–03 Days Before Exam
SSC CGL Tier-II Exam City 2026Check Here
Official Websitessc.gov.in
Check All Latest Jobswww.iharyana.in
Join WhatsApp Join Telegram