SSC CPO Tier-I Exam Self Slot Selection 2025: एसएससी सीपीओ सब-इंस्पेक्टर टियर-I एग्जाम डेट, सिटी, शिफ्ट चुनने के लिए नोटिस जारी, आवेदन शुरू

SSC CPO Tier-I Exam Self Slot Selection 2025: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने सब-इंस्पेक्टर (SI) परीक्षा 2025 के लिए स्वयं स्लॉट चयन (Self Slot Selection) प्रक्रिया शुरू कर दी है। जिन अभ्यर्थियों ने SSC CPO 2025 परीक्षा के लिए आवेदन किया है, वे अब 17 नवंबर से 21 नवंबर 2025 तक अपने परीक्षा स्लॉट और शहर का चयन स्वयं कर सकते हैं। यह प्रक्रिया उम्मीदवारों को उनकी सुविधा अनुसार परीक्षा तिथि चुनने का अवसर प्रदान करती है।

SSC CPO Tier-I Exam Self Slot Selection 2025 Overview

Recruitment OrganizationStaff Selection Commission (SSC)
Post NameSub-Inspector (SI) in Delhi Police & CAPFs
Advt. No.HQ-IT018/4/2024-IT (Comp. No.:10517)
Total Vacancies3073 Posts
Job LocationAll India
Form ModeOnline
Slot Selection Date17 November to 21 November 2025
Tier-I Exam Date09.12.2025 to 12.12.2025
Admit Card Release3-4 Days Before Exam
Official Websitessc.gov.in

SSC CPO Tier-I Exam Self Slot Selection 2025 Latest News

कर्मचारी चयन आयोग ने SSC CPO 2025 परीक्षा के लिए स्लॉट चयन का लिंक 17 नवंबर 2025 से एक्टिव कर दिया है। उम्मीदवार 21 नवंबर 2025 तक अपने परीक्षा स्लॉट और सिटी को चुन सकते हैं। आयोग द्वारा जारी नोटिस के अनुसार यह सुविधा केवल उन्हीं अभ्यर्थियों के लिए उपलब्ध होगी जिन्होंने आवेदन फॉर्म को सफलतापूर्वक सबमिट किया है।

SSC CPO 2025 परीक्षा में कुल 3073 पदों पर भर्ती की जा रही है, जिसमें दिल्ली पुलिस और CAPF (CRPF, BSF, ITBP, CISF, SSB) के लिए रिक्तियां शामिल हैं। Tier-I परीक्षा का आयोजन 09 दिसंबर 2025 से 12 दिसंबर 2025 तक किया जाएगा। परीक्षा तिथि की जानकारी जल्द ही आयोग की वेबसाइट पर जारी की जाएगी। एडमिट कार्ड परीक्षा तिथि से 3-4 दिन पहले जारी किए जाएंगे।

How to Choose SSC CPO Tier-I Exam Self Slot Selection 2025

  • सबसे पहले कर्मचारी चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं।
  • होम पेज पर “Latest News” सेक्शन में “Choose Exam Date & City” लिंक पर क्लिक करें।
  • अब अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड से लॉगिन करें।
  • इसके बाद आपको अपने परीक्षा स्लॉट और सिटी चुनने का विकल्प दिखाई देगा।
  • अपना मनचाहा स्लॉट और सिटी चुनें और सबमिट करें।
  • सबमिट करने के बाद आपको कन्फर्मेशन पेज दिखाई देगा, उसका प्रिंट आउट अवश्य ले लें।

SSC CPO Tier-I Exam Self Slot Selection 2025 Important Links

Tier-I Exam Date09.12.2025 to 12.12.2025
Choose Exam Date & City (Slot Selection)Click Here
Tier-I Exam Date NoticeDowanload from here
Self Slot Selection NoticeDownload Here
Official Websitessc.gov.in
Check All Latest Jobswww.iharyana.in
Join WhatsApp Join Telegram