SBI PO Mains Result 2025: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया प्रोबेशनरी ऑफिसर मेंस एग्जाम रिजल्ट जारी

SBI PO Mains Result 2025: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) भर्ती 2025 की मुख्य परीक्षा (Mains Exam) का परिणाम 6 नवंबर 2025 को जारी कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने 13 सितंबर 2025 को आयोजित एसबीआई पीओ मुख्य परीक्षा में भाग लिया था, वे अब अपना रिजल्ट एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। एसबीआई पीओ भर्ती के तहत कुल 541 पदों पर नियुक्ति की जाएगी।

SBI PO Mains Result 2025 Overview

Recruitment OrganizationState Bank of India (SBI)
Post NameProbationary Officer (PO)
Advt No.CRPD/PO/2025-26/04
Total Vacancies541 Posts
Job LocationAll India
Basic PayRs. 48,480/-
Job TypePermanent
Form ModeOnline
Notification Date24.06.2025
Application Last Date14.07.2025 (11:59 PM)
Prelims Exam Date02, 04, 05 August 2025
Prelims Result Date01.09.2025
Mains Exam Date13.09.2025
Mains Result Date06.11.2025
GD / InterviewOct / Nov 2025
Official Websitesbi.co.in

SBI PO Mains Result 2025 Latest News

एसबीआई प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) भर्ती 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन 24 जून से 14 जुलाई 2025 तक स्वीकार किए गए थे। इस भर्ती के तहत कुल 541 पदों पर चयन किया जा रहा है। एसबीआई पीओ प्रारंभिक परीक्षा 2, 4 और 5 अगस्त 2025 को आयोजित हुई थी, जबकि मुख्य परीक्षा 13 सितंबर 2025 को हुई थी। एसबीआई ने अब मुख्य परीक्षा का परिणाम 6 नवंबर 2025 को जारी कर दिया है। अब योग्य उम्मीदवारों को ग्रुप डिस्कशन (GD) और इंटरव्यू राउंड के लिए बुलाया जाएगा।

एसबीआई पीओ भर्ती प्रक्रिया में प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा, मनोमितिक परीक्षण (Psychometric Test), ग्रुप डिस्कशन और इंटरव्यू शामिल हैं। अंतिम चयन सभी चरणों में प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा।

How to Check SBI PO Mains Result 2025

  • सबसे पहले स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाएं।
  • होम पेज पर “Careers” सेक्शन में जाएं और “Current Openings” पर क्लिक करें।
  • अब “Recruitment of Probationary Officers (PO) 2025” लिंक को चुनें।
  • यहां “Mains Exam Result” लिंक पर क्लिक करें।
  • लिंक खुलने के बाद पीडीएफ फाइल डाउनलोड करें।
  • इस पीडीएफ में अपना रोल नंबर या नाम खोजकर परिणाम देखें।

SBI PO Mains Result 2025 Important Links

SBI PO Mains Exam Date13.09.2025
SBI PO Mains Result 2025Download here
SBI Official Websitesbi.co.in
Check All Latest Bank Jobswww.iharyana.in
Join WhatsApp Join Telegram