PGIMS Rohtak Bsc Nursing 2nd Round Counseling 2025: पीजीआईएमएस रोहतक बीएससी नर्सिंग द्वितीय राउंड काउंसलिंग के लिए आवेदन शुरु

PGIMS Rohtak Bsc Nursing 2nd Round Counseling 2025: पंडित भगवत दयाल शर्मा स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय, रोहतक ने बी.एससी. नर्सिंग (Irregular Batch), बीपीटी, एमपीटी और विभिन्न पैरामेडिकल कोर्सेज में प्रवेश के लिए राउंड-2 ऑनलाइन काउंसलिंग का शेड्यूल जारी कर दिया है। यह काउंसलिंग शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए सरकारी एवं निजी संस्थानों में की जाएगी। पात्र उम्मीदवार 07 नवंबर से 09 नवंबर 2025 तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

PGIMS Rohtak Bsc Nursing 2nd Round Counseling 2025 Overview

University NamePt. B.D. Sharma University of Health Sciences, Rohtak
SessionAcademic Year 2025-26
CoursesB.Sc. Nursing (Irregular Batch), BPT, MPT, B.Sc. Radiography, Radiotherapy, Optometry, Perfusion Technology, Operation Theatre, Medical Lab Technology
Admission TypeOnline Combined Centralized Counseling (Round-2)
Counseling AuthorityPt. B.D. Sharma University of Health Sciences, Rohtak
Registration Dates07.11.2025 to 09.11.2025 (till 05:00 PM)
Provisional Seat Allocation11.11.2025
Grievance & Final Allocation11.11.2025 to 12.11.2025
Document Verification13.11.2025 to 15.11.2025
Reporting / Joining Last Date16.11.2025
Official Websiteuhsrcetadmissions.in

PGIMS Rohtak Bsc Nursing 2nd Round Counseling 2025 Latest News

पंडित बी.डी. शर्मा यूनिवर्सिटी द्वारा बी.एससी. नर्सिंग (Irregular Batch), फिजियोथेरेपी और पैरामेडिकल कोर्सेज के लिए राउंड-2 काउंसलिंग प्रक्रिया 07 नवंबर 2025 से शुरू की जा रही है। जिन उम्मीदवारों ने पहले राउंड-1 में भाग लिया था और सीट अपग्रेड करना चाहते हैं, वे भी इस राउंड में शामिल हो सकते हैं। वहीं नए उम्मीदवार भी पहली बार पंजीकरण कर सकते हैं। राउंड-2 की पूरी प्रक्रिया uhsrcetadmissions.in पोर्टल पर ऑनलाइन पूरी होगी।

Important Instructions for PGIMS Rohtak Bsc Nursing 2nd Round Counseling 2025

  • जिन उम्मीदवारों ने राउंड-1 में सीट प्राप्त की है, वे अपनी सीट अपग्रेड करने के लिए राउंड-2 में भाग ले सकते हैं।
  • सभी उम्मीदवारों को राउंड-2 के लिए नए विकल्प (choices) भरने होंगे।
  • जो अभ्यर्थी सरकारी कॉलेजों में प्रवेश लेना चाहते हैं, उन्हें ₹1,000/- सिक्योरिटी राशि ऑनलाइन जमा करनी होगी।
  • जो अभ्यर्थी प्राइवेट कॉलेजों की मैनेजमेंट कोटा सीट के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें ₹5,000/- सिक्योरिटी राशि जमा करनी होगी।
  • यह राशि उम्मीदवार की प्रथम वर्ष की ट्यूशन फीस में समायोजित की जाएगी।
  • यदि अभ्यर्थी को सीट आवंटित होने के बाद जॉइन नहीं करता है, तो उसकी सिक्योरिटी राशि जब्त कर ली जाएगी।
  • यदि किसी उम्मीदवार को कोई सीट आवंटित नहीं होती है, तो उसकी सिक्योरिटी राशि काउंसलिंग समाप्त होने के बाद वापस कर दी जाएगी।
  • जो उम्मीदवार राउंड-2 में सीट प्राप्त करेंगे, वे राउंड-3 में भी भाग लेने के पात्र होंगे।
  • सभी उम्मीदवारों को अपने दस्तावेज़ अपलोड करना और सत्यापन प्रक्रिया पूर्ण करनी आवश्यक है।
  • किसी भी निजी संस्थान द्वारा अपने स्तर पर की गई एडमिशन प्रक्रिया अमान्य मानी जाएगी।

How to Apply for PGIMS Rohtak Bsc Nursing 2nd Round Counseling 2025

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट uhsrcetadmissions.in पर जाएं।
  • “Online Counseling Round-2” लिंक पर क्लिक करें।
  • अपना CET-2025 रोल नंबर और विवरण भरकर लॉगिन करें।
  • अपना रजिस्ट्रेशन फॉर्म पूरा करें और सिक्योरिटी फीस ऑनलाइन जमा करें।
  • कोर्स और कॉलेज प्राथमिकताएं (choices) भरें और लॉक करें।
  • प्रोविजनल अलॉटमेंट लिस्ट और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की तिथि देखें।
  • डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद एडमिशन लेटर डाउनलोड करें।

PGIMS Rohtak Bsc Nursing 2nd Round Counseling 2025 Important Links

Apply Online Round-2 CounselingClick Here
Download Official Notification PDFDownload Here
University Websiteuhsr.ac.in
Admission Web Portaluhsrcetadmissions.in
Check All Admission Updateswww.iharyana.in
Join WhatsApp Join Telegram