Narnaul Court Stenographer Typing Test Result 2026: नारनौल कोर्ट में स्टेनोग्राफर भर्ती का टाइपिंग टेस्ट रिजल्ट जारी

Narnaul Court Stenographer Typing Test Result 2026: जिला एवं सत्र न्यायाधीश, नारनौल (हरियाणा) द्वारा स्टेनोग्राफर ग्रेड-III (अंग्रेजी) भर्ती 2025-26 की शॉर्टहैंड / टाइपिंग परीक्षा का परिणाम 07 जनवरी 2026 को जारी कर दिया गया है। आपको बता दें कि यह परीक्षा 25 दिसंबर 2025 को आयोजित की गई थी। जिन अभ्यर्थियों ने नारनौल कोर्ट स्टेनोग्राफर परीक्षा में भाग लिया था वे अब अपना रिजल्ट आधिकारिक नोटिस के माध्यम से चेक कर सकते हैं।

Narnaul Court Stenographer Typing Test Result 2026 Overview

Recruitment OrganizationDistrict and Sessions Judge, Narnaul (Haryana)
Post NameStenographer Grade-III (English)
Total Vacancies13 Posts
Job LocationNarnaul, Haryana
Job BasisAdhoc Basis
Monthly PayRs. 25,000/-
Shorthand / Typing Test Date25 December 2025
Result Release Date07 January 2026
Official Websitenarnaul.dcourts.gov.in

Narnaul Court Stenographer Typing Test Result 2026 Latest News

नारनौल कोर्ट स्टेनोग्राफर भर्ती 2025-26 के लिए ऑफलाइन आवेदन 11 दिसंबर 2025 से 22 दिसंबर 2025 तक आमंत्रित किए गए थे। इस भर्ती के अंतर्गत कुल 13 पदों पर नियुक्ति की जानी है। शॉर्टहैंड एवं टाइपिंग परीक्षा का आयोजन 25 दिसंबर 2025 को किया गया था।

अब जिला एवं सत्र न्यायाधीश, नारनौल द्वारा शॉर्टहैंड / टाइपिंग टेस्ट का परिणाम 07 जनवरी 2026 को जारी कर दिया गया है। चयनित अभ्यर्थियों को आगे की प्रक्रिया के लिए कंप्यूटर प्रोफिशिएंसी टेस्ट, दस्तावेज सत्यापन एवं मेडिकल परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा।

How to Check Narnaul Court Stenographer Typing Test Result 2026

  • सबसे पहले नारनौल जिला न्यायालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • होमपेज पर Recruitment या Notice सेक्शन पर क्लिक करें।
  • अब Stenographer Grade-III Result 2026 के लिंक पर क्लिक करें।
  • इससे रिजल्ट पीडीएफ आपकी स्क्रीन पर खुल जाएगा।
  • अब अपना नाम या रोल नंबर चेक करें और भविष्य के लिए पीडीएफ डाउनलोड कर लें।

Narnaul Court Stenographer Typing Test Result 2026 Important Links

Narnaul Court Stenographer Result 2026Check from here
Official Websitenarnaul.dcourts.gov.in
Check All Latest Jobswww.iharyana.in
Join WhatsApp Join Telegram