MDU UG and PG Reappear Exam 2025: महार्षि दयानंद यूनिवर्सिटी यूजी और पीजी रीअपियर / इम्प्रूवमेंट एग्जाम नवंबर-दिसंबर 2025 के लिए आवेदन शुरु

MDU UG and PG Reappear Exam 2025: महार्षि दयानंद विश्वविद्यालय (MDU), रोहतक द्वारा यूजी और पीजी रीअपियर / इम्प्रूवमेंट एग्जाम नवंबर-दिसंबर 2025 के लिए ऑनलाइन फॉर्म जारी कर दिए गए हैं। यह परीक्षा रेगुलर, डीडीई और एनुअल कोर्स के विद्यार्थियों के लिए आयोजित की जा रही है। इच्छुक विद्यार्थी एमडीयू की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से निर्धारित तिथियों तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

MDU UG and PG Reappear Exam 2025 Overview

Exam OrganizationMaharshi Dayanand University (MDU), Rohtak
Exam NameUG / PG Reappear / Improvement Exam
SessionNov / Dec 2025
Course TypeRegular / DDE / Annual
Mode of ApplyOnline
Official Websitewww.mdu.ac.in

MDU UG and PG Reappear Exam 2025 Important Dates

एमडीयू यूजी / पीजी रीअपियर एग्जाम 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन 06 अक्टूबर 2025 से शुरू हो गए हैं। बिना लेट फीस के आवेदन की अंतिम तिथि 16 अक्टूबर 2025 रात 11:59 बजे तक है। ₹970 की लेट फीस के साथ 23 अक्टूबर 2025 तक और ₹1940 की लेट फीस के साथ 03 नवंबर 2025 तक आवेदन किए जा सकते हैं। परीक्षा का आयोजन नवंबर-दिसंबर 2025 में किया जाएगा।

MDU UG and PG Reappear Exam 2025 Application Fee

एमडीयू रीअपियर एग्जाम के लिए सभी छात्रों हेतु आवेदन शुल्क ₹1100 (संभावित) रखा गया है। भुगतान केवल ऑनलाइन मोड में किया जा सकता है। इसके अलावा आवेदन की देरी पर लेट फीस भी अलग-अलग निर्धारित की गई है, जिसका विवरण नीचे दिया गया है।

06.10.202516.10.2025Late fees ₹0
17.10.202523.10.2025Late fees ₹970
24.10.202503.11.2025Late fees ₹1940

How to Fill MDU UG and PG Reappear Exam 2025

  • एमडीयू की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं – www.mdu.ac.in
  • होम पेज पर “Reappear / Improvement Exam 2025” लिंक पर क्लिक करें।
  • आवेदन शुरू करने से पहले आवश्यक दस्तावेज जैसे मार्कशीट, पहचान पत्र, फोटो और सिग्नेचर तैयार रखें।
  • ऑनलाइन फॉर्म को सावधानीपूर्वक भरें और सभी कॉलम को जांचें।
  • आवश्यक होने पर आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करें।
  • फॉर्म का प्रीव्यू देखें और सभी विवरण सही होने पर फाइनल सबमिट करें।
  • अंत में सबमिट किए गए फॉर्म का प्रिंट आउट सुरक्षित रखें।

MDU UG and PG Reappear Exam 2025 Important Links

Form Start Date06.10.2025
Last Date (Without Late Fee)16.10.2025
Last Date (With ₹970 Late Fee)23.10.2025
Last Date (With ₹1940 Late Fee)03.11.2025
Written Exam DateNov / Dec 2025
Apply OnlineClick Here
Full NotificationClick Here
Exam ScheduleClick Here
Official Websitewww.mdu.ac.in
Check All Latest Updateswww.iharyana.in
Join WhatsApp Join Telegram