Karnal Court Clerk Result 2025: करनाल कोर्ट क्लर्क भर्ती का लिखित परीक्षा परिणाम जारी

Karnal Court Clerk Result 2025: जिला एवं सत्र न्यायाधीश, करनाल द्वारा क्लर्क के 63 पदों पर आयोजित लिखित परीक्षा का रिजल्ट 24 दिसंबर 2025 को जारी कर दिया गया है। आपको बता दें कि करनाल कोर्ट क्लर्क भर्ती परीक्षा का आयोजन 30 नवंबर 2025 को किया गया था। जिन अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी, वे अब अपना रिजल्ट आधिकारिक नोटिस के माध्यम से चेक कर सकते हैं। चयनित उम्मीदवारों को आगे स्प्रेड शीट टेस्ट, टाइपिंग टेस्ट, दस्तावेज सत्यापन और मेडिकल प्रक्रिया में शामिल होना होगा।

Karnal Court Clerk Result 2025 Overview

Recruitment OrganizationDistrict and Sessions Judge, Karnal (HR)
Post NameClerk
Total Vacancies63 Posts
Job LocationKarnal, Haryana
Form ModeOffline
Job BasisAdhoc Basis
Monthly PayRs. 25,500/-
Exam Date30/11/2025
Result Release Date24/12/2025
Official Websitekarnal.dcourts.gov.in

Karnal Court Clerk Result 2025 Latest News

करनाल कोर्ट क्लर्क भर्ती 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया 16 जुलाई से 31 जुलाई 2025 तक ऑफलाइन माध्यम से पूरी की गई थी। इस भर्ती के तहत कुल 63 पदों पर नियुक्ति की जानी है। लिखित परीक्षा 30 नवंबर 2025 को आयोजित की गई थी, जिसका परिणाम 24 दिसंबर 2025 को जारी कर दिया गया है।

लिखित परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को अब अगले चरणों जैसे स्प्रेड शीट टेस्ट, टाइपिंग टेस्ट, दस्तावेज सत्यापन और मेडिकल परीक्षण के लिए बुलाया जाएगा। आगे की प्रक्रिया से संबंधित जानकारी जिला न्यायालय करनाल की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की जाएगी।

How to Check Karnal Court Clerk Result 2025

  • सबसे पहले जिला न्यायालय करनाल की आधिकारिक वेबसाइट karnal.dcourts.gov.in पर जाएं।
  • होमपेज पर “Recruitment / Notices” सेक्शन पर क्लिक करें।
  • अब “Clerk Recruitment 2025 Result” के लिंक पर क्लिक करें।
  • रिजल्ट PDF आपकी स्क्रीन पर खुल जाएगा।
  • इसमें अपना रोल नंबर या नाम चेक करें।
  • भविष्य के लिए रिजल्ट PDF को डाउनलोड कर सुरक्षित रख लें।

Karnal Court Clerk Result 2025 Important Links

Karnal Court Clerk Result 2025Check from here
Official Websitekarnal.dcourts.gov.in
Check All Latest Jobswww.iharyana.in
Join WhatsApp Join Telegram