JEE Main Exam City 2026: एनटीए जेईई मेन 2026 सेशन-I परीक्षा के लिए एग्जाम सिटी जारी

JEE Main Exam City 2026: एनटीए जेईई मेन 2026 सेशन-I परीक्षा के लिए एग्जाम सिटी इंटीमेशन स्लिप 08 जनवरी 2026 को जारी कर दी गई है। आपको बता दें कि जेईई मेन 2026 सेशन-I परीक्षा का आयोजन 21 जनवरी से लेकर 29 जनवरी 2026 तक किया जाएगा। जेईई मेन परीक्षा के एडमिट कार्ड परीक्षा तिथि से 3–4 दिन पहले जारी किए जाएंगे। अभ्यर्थी एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट पर लॉगिन करके अपनी एग्जाम सिटी और एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

JEE Main Exam City 2026 Overview

Recruitment OrganizationNational Testing Agency (NTA)
Exam NameJoint Entrance Examination (JEE) Main 2026
SessionSession-I (January 2026)
Exam LevelNational Level
Exam ModeOnline CBT
Exam Date21 January to 29 January 2026
JEE Main Exam City08 January 2026
Admit Card Release DateExam Date से 3–4 दिन पहले
Official Websitejeemain.nta.nic.in

JEE Main Exam City 2026 Latest News

NTA द्वारा जेईई मेन 2026 सेशन-I परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन 31 अक्टूबर 2025 से 27 नवंबर 2025 तक आमंत्रित किए गए थे। इस भर्ती परीक्षा का आयोजन देशभर में विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर किया जाएगा। एनटीए ने परीक्षा से पहले 08 जनवरी 2026 को एग्जाम सिटी इंटीमेशन स्लिप जारी कर दी है।

जेईई मेन 2026 सेशन-I परीक्षा 21 जनवरी से लेकर 29 जनवरी 2026 तक आयोजित की जाएगी। एग्जाम सिटी स्लिप में केवल परीक्षा शहर की जानकारी दी गई है, जबकि परीक्षा केंद्र का पूरा पता एडमिट कार्ड में उपलब्ध होगा, जिसे परीक्षा तिथि से 3–4 दिन पहले जारी किया जाएगा।

How to Check JEE Main Exam City 2026

  • सबसे पहले एनटीए जेईई मेन की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाना है।
  • इसके बाद JEE Main 2026 Exam City Intimation Slip लिंक पर क्लिक करना है।
  • अब अपना Application Number और Date of Birth दर्ज करके लॉगिन करना है।
  • लॉगिन करते ही आपकी एग्जाम सिटी स्लिप स्क्रीन पर खुल जाएगी।
  • एग्जाम सिटी चेक करें और भविष्य के लिए प्रिंट आउट निकाल कर रख लें।

JEE Main Exam City 2026 Important Links

JEE Main 2026 Exam Date 21 to 29 January 2026
JEE Main 2026 Exam CityCheck from here
JEE Main 2026 Exam City NoticeDownload from here
Official Websitejeemain.nta.nic.in
Check All Latest Jobswww.iharyana.in
Join WhatsApp Join Telegram