Haryana NMMSS Admit Card 2025: हरियाणा राष्ट्रीय साधन व योग्यता छात्रवृत्ति योजना के लिए एग्जाम एडमिट कार्ड जारी

राष्ट्रीय साधन व योग्यता छात्रवृत्ति योजना (NMMSS) परीक्षा 2025 : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड, भिवानी द्वारा राष्ट्रीय साधन व योग्यता छात्रवृत्ति योजना (NMMSS) परीक्षा 30 नवंबर 2025 को आयोजित की जा रही है। पात्र छात्रों के प्रवेश पत्र (Admit Card) 20 नवंबर 2025 से बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in तथा SCERT Gurugram की वेबसाइट scertharyana.gov.in पर उपलब्ध होंगे। परीक्षार्थी अपना आधार नंबर व जन्म तिथि भरकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि एडमिट कार्ड पर दिए गए सभी महत्वपूर्ण दिशा-निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़ें और उनका पालन सुनिश्चित करें।

Haryana NMMSS Admit Card 2025 Overview

Exam OrganizationBoard of School Education Haryana, Bhiwani
Exam NameNational Means-cum-Merit Scholarship Scheme (NMMSS) Exam 2025
Circular No.15
Exam Date30.11.2025
Admit Card Release Date20.11.2025
Admit Card DownloadBy Aadhar No. & Date of Birth
Official Website (BSEH)bseh.org.in
SCERT Websitescertharyana.gov.in

Haryana NMMSS Admit Card 2025 Latest News

राष्ट्रीय साधन व योग्यता छात्रवृत्ति योजना (NMMSS) परीक्षा 30 नवंबर 2025 को आयोजित की जा रही है। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने 20 नवंबर 2025 से प्रवेश पत्र (Admit Card) जारी करने की घोषणा की है। अभ्यर्थी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे।

नेत्रहीन/अशक्त परीक्षार्थी जिन्हें लेखक की आवश्यकता है, उन्हें CMO द्वारा जारी 40% या उससे अधिक की विकलांगता का सत्यापित मेडिकल प्रमाण पत्र जमा करवाना होगा। साथ ही लेखक के सभी मूल व सत्यापित दस्तावेज (शैक्षणिक योग्यता, जन्म तिथि, पहचान पत्र, फोटो आदि) परीक्षा केंद्र पर परीक्षा से दो दिन पूर्व जमा करके केन्द्र अधीक्षक से स्वीकृति लेना अनिवार्य है।

How to Download Haryana NMMSS Admit Card 2025

  • सबसे पहले हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in पर जाएं।
  • SCERT Gurugram की वेबसाइट scertharyana.gov.in से भी एडमिट कार्ड डाउनलोड किया जा सकता है।
  • होमपेज पर दिए गए “NMMSS Admit Card 2025” लिंक पर क्लिक करें।
  • अब अपना आधार नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें।
  • एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा।
  • एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और उसका प्रिंट आउट निकाल कर सुरक्षित रखें।

Haryana NMMSS Admit Card 2025 Important Links

NMMSS Exam Date 202530 November 2025
NMMSS Admit Card 2025Download from here
Official Website (BSEH)bseh.org.in
Official Website (SCERT)scertharyana.gov.in
Check All Latest Updateswww.iharyana.in
Join WhatsApp Join Telegram