Haryana NMMS Scholarship: आवेदन 08 सितम्बर से 15 अक्टूबर तक, परीक्षा 30 नवम्बर को SCERT Haryana द्वारा। चयनित छात्रों को कक्षा 9 से 12 तक ₹12,000 वार्षिक छात्रवृत्ति। आय सीमा ₹3.5 लाख।”
Haryana NMMS Scholarship परीक्षा नाम National Means-cum-Merit Scholarship Exam (NMMSS) 2025-26 विभाग SCERT हरियाणा कुल छात्रवृत्ति 2337 आधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in / scertharyana.gov.in
हरियाणा एनएमएमएस छात्रवृत्ति महत्वपूर्ण तिथियां ऑनलाइन आवेदन शुरू 08.09.2025 ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 15.09.2025 परीक्षा तिथि 30.11.2025
हरियाणा एनएमएमएस छात्रवृत्ति आवेदन शुल्क सामान्य, OBC, EWS ₹ 0/- SC, ST, PWD ₹ 0/- भुगतान का तरीका निःशुल्क (Online)
हरियाणा एनएमएमएस छात्रवृत्ति योजना छात्रवृत्ति राशि पात्र विद्यार्थियों को ₹ 1000/- प्रतिमाह कक्षा 9 वी से 12 वी तक छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी।
हरियाणा एनएमएमएस छात्रवृत्ति पात्रता केवल सरकारी/अनुदान प्राप्त विद्यालयों में पढ़ रहे विद्यार्थी पात्र होंगे। कक्षा 8वी में पढ़ रहे हो। विद्यार्थी के माता-पिता की वार्षिक आय ₹ 3,50,001/- से कम होनी चाहिए। आरक्षण हरियाणा सरकार के नियमों के अनुसार लागू होगा (BC-A 16%, BC-B 11%, SC 20%, सामान्य वर्ग 50%, अन्य 3%)। आधार कार्ड, जाति प्रमाण-पत्र, आय प्रमाण-पत्र व विद्यालय रिकॉर्ड आवश्यक। हरियाणा एनएमएमएस छात्रवृत्ति चयन प्रक्रिया लिखित परीक्षा दस्तावेज़ सत्यापन हरियाणा एनएमएमएस छात्रवृत्ति महत्वपूर्ण दस्तावेज़ नवीनतम फोटो एवं हस्ताक्षर बैंक खाता की प्रति एवं आधार कार्ड जाति प्रमाण पत्र मोबाइल नंबर एवं ईमेल आईडी आय प्रमाण पत्र (₹3.50 लाख से कम आय वालों के लिए) वर्तमान कक्षा 8वीं एवं पूर्व की कक्षा 7वीं का विवरण फ़ॉर्म हरियाणा एनएमएमएस छात्रवृत्ति महत्वपूर्ण लिंक