Haryana ITI On the Spot Admission 2025: आईटीआई में खाली सीटों के लिए ‘ऑन द स्पॉट’ दाखिला शुरु

Haryana ITI On the Spot Admission 2025: कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग, हरियाणा ने सत्र 2025-26 हेतु औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (ITI) में खाली पड़ी सीटों के लिए ‘ऑन द स्पॉट’ दाखिला प्रक्रिया का नोटिस जारी किया है। यह प्रक्रिया दिनांक 10 अक्टूबर 2025 से 17 अक्टूबर 2025 तक संस्थान स्तर पर आयोजित की जाएगी। नए आवेदन 17 अक्टूबर 2025 दोपहर 12:00 बजे तक भरे जा सकते हैं।

Haryana ITI On the Spot Admission 2025 Overview

Department Nameकौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग, हरियाणा
Session2025-26
Admission TypeOn the Spot Admission
Admission Dates10.10.2025 से 17.10.2025
Last Date to Apply17.10.2025 दोपहर 12:00 बजे तक
Mode of ApplyInstitution Level (Offline/Physical)
Official Websiteitiharyana.gov.in

Haryana ITI On the Spot Admission 2025 Latest News

हरियाणा राज्य के सभी सरकारी एवं निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में प्रवेश के लिए अंतिम अवसर के रूप में यह ‘ऑन द स्पॉट’ दाखिला प्रक्रिया चलाई जा रही है। इस प्रक्रिया में नए एवं पुराने दोनों आवेदनों की संयुक्त मेरिट के आधार पर दाखिला संस्थान स्तर पर किया जाएगा। इसमें किसी प्रकार का आरक्षण लागू नहीं होगा।

Haryana ITI On the Spot Admission 2025 Important Dates

Admission Start Date10.10.2025
Admission Last Date17.10.2025

Haryana ITI On the Spot Admission 2025 Admission Process

अभ्यर्थियों को संस्थान में सीधे जाकर आवेदन जमा करना होगा। मेरिट सूची संस्थान स्तर पर तैयार की जाएगी और दाखिला भी वहीं किया जाएगा। जिन उम्मीदवारों ने पहले से आवेदन किया हुआ है, वे भी इस प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं। अभ्यर्थियों को अपने मूल दस्तावेज, मेरिट कार्ड एवं आवश्यक प्रमाण पत्रों के साथ संस्थान में उपस्थित होना आवश्यक है।

Haryana ITI On the Spot Admission 2025 Important Instructions

  • संस्थान स्तर पर मेरिट के आधार पर ही प्रवेश किया जाएगा।
  • इस प्रक्रिया में आरक्षण लागू नहीं होगा।
  • सभी पात्र उम्मीदवारों को 17 अक्टूबर 2025 तक दोपहर 12 बजे तक संस्थान में रिपोर्ट करना होगा।
  • ऑनलाइन पोर्टल पर दाखिला स्थिति और मेरिट कार्ड उपलब्ध रहेंगे।
  • सत्र 2025-26 के सभी नियम एवं शर्तें यथावत लागू रहेंगी।

Haryana ITI On the Spot Admission 2025 Important Links

Apply OnlineApply here
Admission NoticeClick here
Official Websiteitiharyana.gov.in
Check All Haryana ITI Updateswww.iharyana.in
Join WhatsApp Join Telegram