Haryana College UG PG Admission 2025: हरियाणा उच्च शिक्षा विभाग में स्नातक और स्नातकोत्तर एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन

Haryana College UG PG Admission 2025: हरियाणा उच्च शिक्षा विभाग ने कॉलेजों और विद्यार्थियों के अनुरोध पर स्नातक (UG) प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय वर्ष तथा स्नातकोत्तर (PG) प्रथम एवं द्वितीय वर्ष के लिए एडमिशन पोर्टल को पुनः खोलने का निर्णय लिया है। अब विद्यार्थी 30 सितंबर 2025 रात 11:59 बजे तक एडमिशन पोर्टल के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

Haryana College UG PG Admission 2025 Overview

OrganizationDirector General Higher Education, Haryana
Admission ForUG 1st, 2nd & 3rd Year, PG 1st & 2nd Year
Memo No.KW I/3-2025-IT(I)
Date19.09.2025
Mode of ApplyOnline
Last Date30.09.2025 (11:59 PM)
Official Websitehighereduhry.ac.in

Haryana College UG PG Admission 2025 Latest News

निदेशक उच्च शिक्षा हरियाणा, पंचकूला द्वारा जारी आदेशानुसार सभी सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त निजी एवं स्ववित्तपोषित कॉलेजों के लिए एडमिशन पोर्टल 19 सितंबर 2025 से पुनः खोल दिया गया है। विद्यार्थी 30 सितंबर 2025 रात 11:59 बजे तक पोर्टल के माध्यम से आवेदन कर सकेंगे।

How to Apply Haryana College UG PG Admission 2025

  • सबसे पहले विद्यार्थी को हरियाणा उच्च शिक्षा विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • होम पेज पर Admission Portal 2025-26 लिंक पर क्लिक करना है।
  • अब UG/PG वर्ष का चयन कर Login/Registration करना है।
  • मांगी गई सभी जानकारी को सही-सही भरें।
  • जरूरी दस्तावेज़ अपलोड करें।
  • अंत में आवेदन फॉर्म को सबमिट करें और उसका प्रिंटआउट सुरक्षित रखें।

Haryana College UG PG Admission 2025 Important Links

Admission Portal Reopen Date19.09.2025
Last Date Online Application30.09.2025
Apply OnlineClick Here
Official NotificationDownload PDF
Official Websitehighereduhry.ac.in
Check All Latest Updateswww.iharyana.in
Join WhatsApp Join Telegram