Haryana ANM GNM MPHW Admission 2025: हरियाणा एएनएम, जीएनएम और एमपीएचडब्ल्यू कोर्सेज में एडमिशन के लिए नोटिफिकेशन जारी, आवेदन शुरु
Haryana ANM GNM MPHW Admission 2025 : हरियाणा के मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च विभाग द्वारा एएनएम, जीएनएम और एमपीएचडब्ल्यू (पुरुष) कोर्सेज में एडमिशन प्रक्रिया 2025-26 के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इच्छुक उम्मीदवार 18 अक्टूबर 2025 से 23 अक्टूबर 2025 रात 11:59 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस एडमिशन प्रक्रिया में मेरिट लिस्ट, चॉइस फिलिंग, काउंसलिंग शेड्यूल, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और फीस जमा करने के सभी चरण शामिल होंगे।
हरियाणा एएनएम, जीएनएम, एमपीएचडब्ल्यू एडमिशन 2025 में सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क ₹1000 रखा गया है जबकि ईडब्ल्यूएस, एससी, बीसी, पीएच, ईएसएम और एफएफ वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क ₹750 निर्धारित किया गया है। सभी उम्मीदवारों को शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड में करना होगा।
Haryana ANM GNM MPHW Admission 2025 Age Limit
इस एडमिशन के लिए उम्मीदवार की आयु 17 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आयु की गणना 31 दिसंबर 2025 को आधार मानकर की जाएगी। आयु में आरक्षण के अनुसार छूट दी जाएगी।
12वीं पास या ANM, पुरुष एवं महिला दोनों पात्र हैं।
MPHW (M)
12वीं पास, केवल पुरुष उम्मीदवार पात्र हैं।
Haryana ANM GNM MPHW Admission 2025 Course Fees
Course Name
Govt. College
Private College
ANM
₹15,000/-
₹1,37,800/-
GNM
₹15,000/-
₹1,98,200/-
MPHW (M)
₹15,000/-
₹94,000/-
Haryana ANM GNM MPHW Admission 2025 Admission Process
हरियाणा एएनएम, जीएनएम, एमपीएचडब्ल्यू एडमिशन 2025 में अभ्यर्थियों का चयन पूरी तरह मेरिट के आधार पर किया जाएगा। नीचे एडमिशन प्रक्रिया के चरण बताए गए हैं:
उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरना होगा।
आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी।
मेरिट लिस्ट के अनुसार चॉइस फिलिंग की जाएगी।
सीट अलॉटमेंट का परिणाम ऑनलाइन जारी किया जाएगा।
चयनित उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और फीस जमा करनी होगी।
इसके बाद 2nd राउंड और Mop-Up राउंड आयोजित होंगे।
Haryana ANM GNM MPHW Admission 2025 Important Links