Faridabad Court Clerk Result 2025 : फरिदाबाद कोर्ट क्लर्क भर्ती एग्जाम रिजल्ट जारी

Faridabad Court Clerk Result 2025: फरिदाबाद कोर्ट क्लर्क भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। कुल 31 पदों के लिए यह भर्ती आयोजित की गई थी। अभ्यर्थी नीचे दिए गए लिंक से अपना रिजल्ट पीडीएफ डाउनलोड कर सकते हैं।

Faridabad Court Clerk Result 2025 Overview

Recruitment OrganizationDistrict and Session Judge, Faridabad
Post NameClerk
Vacancies31 Posts
SalaryRs. 25,000/-
Job LocationFaridabad, Haryana
CategoryFaridabad Court Clerk Recruitment 2025
Apply Start Date11 August 2025
Apply Last Date30 August 2025
Exam Date07 September 2025
Computer Proficiency Test04 October 2025
Official Websitefaridabad.gov.in

Faridabad Court Clerk Recruitment 2025 Latest News

फरिदाबाद कोर्ट क्लर्क भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 11 अगस्त से लेकर 30 अगस्त 2025 तक आमंत्रित किए गए थे। इस भर्ती में कुल 31 पदों के लिए ग्रेजुएट अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा, स्किल टेस्ट, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल परीक्षा के आधार पर किया गया, फरिदाबाद कोर्ट क्लर्क रिजल्ट 2025 अब घोषित कर दिया गया है। अभ्यर्थी अपना रिजल्ट पीडीएफ डाउनलोड कर सकते हैं और चेक कर सकते हैं कि वे योग्य हैं या नहीं।

फरिदाबाद कोर्ट क्लर्क भर्ती 2025 के लिए लिखित परीक्षा 07 सितंबर 2025 को आयोजित की गई थी। जिन अभ्यर्थियों ने लिखित परीक्षा क्वालिफाई की है, उन्हें कंप्यूटर प्रोफिशिएंसी टेस्ट 04 अक्टूबर 2025 को Judicial Court Complex, Sector-12, Faridabad में देना होगा। अभ्यर्थियों को समय से पहले रिपोर्ट करना अनिवार्य है, अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे अपने मूल दस्तावेज एवं पहचान पत्र साथ लेकर आएं। यह नोटिस ऑफिस की आधिकारिक वेबसाइट और नोटिस बोर्ड पर भी प्रदर्शित किया गया है।

Faridabad Court Clerk Result 2025 How to Check

  • सबसे पहले फरिदाबाद कोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट faridabad.gov.in पर जाना है।
  • रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।
  • अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और अन्य आवश्यक विवरण दर्ज करें।
  • रिजल्ट PDF को डाउनलोड करें।
  • अपना रिजल्ट चेक करें और प्रिंट आउट सुरक्षित रख लें।

How to Appear for Faridabad Court Clerk CPT 2025

  • सबसे पहले निर्धारित तारीख 04 अक्टूबर 2025 को Judicial Court Complex, Sector-12, Faridabad पर समय से पहुँचें।
  • रिपोर्टिंग समय 09:30 AM है, टेस्ट 10:30 AM से शुरू होगा।
  • अपने साथ मूल दस्तावेज और पहचान पत्र लाएं।
  • कंप्यूटर प्रोफिशिएंसी टेस्ट में शामिल हों और टेस्ट पूरा करें।

Faridabad Court Clerk Result 2025 Important Links

Computer Proficiency Test Date04.10.2025
Faridabad Court Clerk Result 2025Download Result PDF
Eligible/ Rejected Candidates ListCheck List Here
Official Websitefaridabad.gov.in
Check All Latest Jobswww.iharyana.in
Join WhatsApp Join Telegram