Coast Guard Navik Yantrik Result 2025: भारतीय तटरक्षक बल नविक और यांत्रिक भर्ती का रिजल्ट जारी

Coast Guard Navik Yantrik Result 2025: भारतीय तटरक्षक बल द्वारा नविक (GD / DB) और यांत्रिक भर्ती 2025 का रिजल्ट 29 अक्टूबर 2025 को जारी कर दिया गया है। जिन अभ्यर्थियों ने कोस्ट गार्ड भर्ती परीक्षा में भाग लिया था, वे अब आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना परिणाम चेक कर सकते हैं। कोस्ट गार्ड भर्ती परीक्षा का आयोजन सितंबर 2025 में किया गया था।

Coast Guard Navik Yantrik Result 2025 Overview

Recruitment OrganizationIndian Coast Guard (ICG)
Post NameNavik (GD / DB), Yantrik
Advt No.CGEPT 01/2026 & 02/2026
Total Vacancies630 Posts
Job LocationAll India
Job BasisRegular
Exam ModeOnline CBT
Exam DateSeptember 2025
Result Release Date29 October 2025
Official Websitejoinindiancoastguard.cdac.in

Coast Guard Navik Yantrik Result 2025 Latest News

भारतीय तटरक्षक बल ने नविक (GD / DB) और यांत्रिक भर्ती 2025 का रिजल्ट घोषित कर दिया है। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 11 जून से 29 जून 2025 तक लिए गए थे, जबकि परीक्षा सितंबर 2025 में आयोजित की गई थी। जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा दी थी, वे अब अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड की सहायता से परिणाम डाउनलोड कर सकते हैं।

कुल 630 पदों पर यह भर्ती आयोजित की गई थी, जिसमें नविक जनरल ड्यूटी, नविक डोमेस्टिक ब्रांच और यांत्रिक (मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स) के पद शामिल हैं। रिजल्ट जारी होने के बाद अगले चरण के लिए फिजिकल टेस्ट और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन किया जाएगा।

How to Check Coast Guard Navik Yantrik Result 2025

  • सबसे पहले भारतीय तटरक्षक बल की आधिकारिक वेबसाइट joinindiancoastguard.cdac.in पर जाएं।
  • होम पेज पर “CGEPT 01/2026 & 02/2026 Result” के लिंक पर क्लिक करें।
  • अब लॉगिन पेज पर अपना ईमेल आईडी, पासवर्ड और कैप्चा कोड दर्ज करें।
  • लॉगिन करने के बाद आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा।
  • अब अपने रिजल्ट को डाउनलोड करें और भविष्य के उपयोग के लिए प्रिंट निकाल लें।

Coast Guard Navik Yantrik Result 2025 Important Links

Coast Guard Navik, Yantrik Result 2025Click Here
Official Websitejoinindiancoastguard.cdac.in
Check All Latest Resultswww.iharyana.in
Join WhatsApp Join Telegram