CBSE Date Sheet 2026: सीबीएसई 10वीं और 12वीं कक्षा की डेट शीट जारी

CBSE Date Sheet 2026: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं 2026 के लिए टेंटेटिव डेट शीट जारी कर दी है। सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन 17 फरवरी 2026 से 15 जुलाई 2026 तक किया जाएगा। इस वर्ष लगभग 45 लाख विद्यार्थी 204 विषयों की परीक्षा में शामिल होंगे। डेटशीट के अनुसार कक्षा 10 और 12 की मुख्य परीक्षा, द्वितीय परीक्षा, और कंपार्टमेंट परीक्षा आयोजित की जाएगी।

CBSE Date Sheet 2026 Overview

Board NameCentral Board of Secondary Education (CBSE)
Exam NameCBSE Board Exam 2026
ClassesClass 10th & 12th
Academic Year2025-26
Exam Dates17 February 2026 to 15 July 2026
Students AppearingApprox. 45 Lakh
Total Subjects204
Date Sheet StatusTentative Released
Official Websitecbse.gov.in

CBSE Date Sheet 2026 Latest News

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 24 सितंबर 2025 को टेंटेटिव डेटशीट जारी कर दी है। सीबीएसई 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन 17 फरवरी 2026 से शुरू होगा। साथ ही द्वितीय परीक्षा (Second Board Exam), कंपार्टमेंट परीक्षा और स्पोर्ट्स विद्यार्थियों के लिए विशेष परीक्षा भी आयोजित की जाएगी। अंतिम डेटशीट स्कूलों द्वारा अंतिम सूची जमा करने के बाद जारी होगी।

उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन परीक्षा के लगभग 10 दिन बाद शुरू होगा और 12 दिनों में पूरा कर लिया जाएगा। इससे परिणाम समय पर घोषित किए जाएंगे।

How to Download CBSE Date Sheet 2026

  • सबसे पहले CBSE की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाएं।
  • होमपेज पर “Latest Circulars” या “Examinations” सेक्शन पर क्लिक करें।
  • अब “CBSE Date Sheet 2026” लिंक पर क्लिक करें।
  • कक्षा 10 और 12 के लिए अलग-अलग डेटशीट PDF डाउनलोड कर सकते हैं।
  • डाउनलोड करने के बाद इसे प्रिंट कर सुरक्षित रख लें।

CBSE Date Sheet 2026 Important Links

CBSE Class 10th, 12th Exam Date17 February 2026 to 15 July 2026
CBSE Class 10th, 12th Date Sheet 2026Download PDF
CBSE Official Websitecbse.gov.in
Check All Latest Updateswww.iharyana.in
Join WhatsApp Join Telegram