Bajra Bhavantar Bharpai Yojana 2025 : बाजरा और मूंग की खरीद शुरु, यहा से देखे कितना बाजरा पास हुआ है, गेट पास डाउनलोड करे

Bajra Bhavantar Bharpai Yojana 2025: हरियाणा सरकार ने बाजरा और खरीफ मूंग की खरीद को लेकर बड़ा फैसला लिया है। खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग के आदेश अनुसार 2025-26 में बाजरा की खरीद 23 सितंबर से शुरू होगी। इस बार बाजरा के लिए किसानों को ₹2150 प्रति क्विंटल न्यूनतम समर्थन मूल्य तय किया गया है। सरकार किसानों को बाजार भाव और एमएसपी के बीच का अंतर ₹625 प्रति क्विंटल के हिसाब से सीधा किसानों के खाते में डालकर भावांतर भरपाई देगी।

Bajra Bhavantar Bharpai Yojana 2025 Overview

Scheme NameBajra Bhavantar Bharpai Yojana 2025
Launched ByHaryana Government
CropBajra & Kharif Moong
MSP of Bajra₹2150 प्रति क्विंटल
Bhavantar Bharpai₹625 प्रति क्विंटल
Procurement Start Date23.09.2025
Purchase AgencyHaryana State Warehousing Corporation (60:40 अनुपात)
Official Portale-kharid

Bajra Bhavantar Bharpai Yojana 2025 Latest News

हरियाणा सरकार के आदेश पर 23 सितंबर 2025 से मंडियों में बाजरा और मूंग की खरीद शुरू हो चुकी है। सरकार ने साफ किया है कि यदि किसानों को बाजार में ₹2150 प्रति क्विंटल से कम भाव मिलता है, तो अंतर की राशि सीधे किसानों के खाते में डाली जाएगी, जिन किसानो ने मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर पंजीकरण कर रखा है उसे ही इस योजना का लाभ मिलेगा

मार्केट कमेटी सचिव ने बताया कि सभी मंडियों में सफाई, पेयजल और अन्य सुविधाएं सुनिश्चित की गई हैं। किसानों को किसी तरह की परेशानी न हो इसके लिए मोबाइल ऐप और गेट पास की डिजिटल प्रक्रिया को आसान बना दिया गया है। किसान मंडी पोर्टल पर सत्यापन करवाकर तुरंत अपना भुगतान प्राप्त कर सकेंगे।

बाजरा और मूंग की खरीद शुरू हो चुकी है। किसान अब e-Kharid पोर्टल पर जाकर यह देख सकते हैं कि उनकी फसल में से कितना बाजरा पास हुआ है और खरीदी के लिए स्वीकृत किया गया है। इसके साथ ही किसान अपने गेट पास भी ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं।

How to Apply for Bajra Bhavantar Bharpai Yojana 2025

  • सबसे पहले किसान e-Kharid पोर्टल पर लॉगिन करें।
  • अपना पंजीकरण नंबर और मोबाइल नंबर दर्ज करें।
  • OTP वेरिफिकेशन के बाद लॉगिन पूरा करें।
  • फसल विवरण और मंडी चयन की जानकारी भरें।
  • यहां आपको दिखेगा कि आपकी कितनी फसल पास हुई है।
  • अब गेट पास डाउनलोड करें।
  • खरीद पूरी होने के बाद ₹625 प्रति क्विंटल की भावांतर राशि सीधे खाते में डाल दी जाएगी।

Bajra Bhavantar Bharpai Yojana 2025 Important Links

Bajra & Moong Token StatusCheck Here
Download Gate PassDownload Now
Official NotificationDownload Here
e-Kharid Portalekharid.in
Check All Latest Yojanawww.iharyana.in
Join WhatsApp Join Telegram