Air Force Agniveer 012026 Provisional Select List: एयर फ़ोर्स अग्निवीर 01/2026 की प्रोविज़नल सेलेक्ट लिस्ट जारी

Air Force Agniveer 012026 Provisional Select List : भारतीय वायुसेना द्वारा अग्निवीर VAYU Intake 01/2026 भर्ती के लिए प्रोविजनल सेलेक्ट लिस्ट जारी कर दी गई है। इस भर्ती के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन 07 जनवरी 2025 से 02 फरवरी 2025 तक आमंत्रित किए गए थे। परीक्षा का आयोजन मार्च 2025 से शुरू हुआ था और इसके बाद फेज-II, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन तथा मेडिकल प्रक्रिया आयोजित की गई। अब 19 नवंबर 2025 को अग्निवीर 01/2026 की प्रोविजनल सेलेक्ट लिस्ट जारी कर दी गई है। अभ्यर्थी नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके सेलेक्ट लिस्ट डाउनलोड कर सकते हैं।

Air Force Agniveer 012026 Provisional Select List Overview

Recruitment OrganizationIndian Air Force (Bhartiya Vayu Sena)
Post NameAgniveer Vayu Intake 01/2026
Job LocationAll India
Monthly Pay₹30,000 – ₹40,000
Job Basis04 Years (Agnipath Scheme)
Vacancy2500 Approx.
Official Websiteagnipathvayu.cdac.in

Air Force Agniveer 012026 Provisional Select List Latest News

Air Force Agniveer 01/2026 भर्ती का नोटिफिकेशन 18 दिसंबर 2024 को जारी किया गया था। ऑनलाइन आवेदन 07 जनवरी से 02 फरवरी 2025 तक स्वीकार किए गए थे। परीक्षा 22 मार्च 2025 से शुरू हुई थी जिसके बाद परीक्षा परिणाम 07 मई 2025 को घोषित किया गया। फेज-II की परीक्षा जुलाई-अगस्त 2025 में आयोजित की गई।

भारतीय वायुसेना ने Agniveer Vayu Intake 01/2026 की प्रोविजनल सेलेक्ट लिस्ट 19 नवंबर 2025 को जारी कर दी है। अभ्यर्थी नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक से Air Force Agniveer 01/2026 PSL (Provisional Select List) डाउनलोड कर सकते हैं।

How to Download Air Force Agniveer 012026 Provisional Select List

  • सबसे पहले भारतीय वायु सेना की आधिकारिक वेबसाइट agnipathvayu.cdac.in पर जाएं।
  • होमपेज पर “Agniveer Vayu 01/2026 Select List” लिंक पर क्लिक करें।
  • अपना रोल नंबर / नाम चेक करें।
  • पीडीएफ डाउनलोड करें और सुरक्षित रखें।

Air Force Agniveer 012026 Provisional Select List Important Links

Provisional Select List 2025Click Here
Official Websiteagnipathvayu.cdac.in
All Latest Jobswww.iharyana.in
Join WhatsApp Join Telegram