AIIMS NORCET 9th Admit Card 2025: AIIMS नर्सिंग ऑफिसर भर्ती के CBT स्टेज-II परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड

AIIMS NORCET 9th Admit Card 2025: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) ने नर्सिंग ऑफिसर NORCET 9वीं भर्ती 2025 के CBT स्टेज-II परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 24 सितंबर 2025 को जारी कर दिए हैं। आपको बता दें कि AIIMS NORCET CBT स्टेज-II परीक्षा का आयोजन 27 सितंबर 2025 को किया जा रहा है। इससे पहले परीक्षा सिटी इंटीमेशन स्लिप 20 सितंबर 2025 को जारी कर दी गई थी। उम्मीदवार AIIMS की आधिकारिक वेबसाइट पर लॉगिन करके अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

AIIMS NORCET 9th Admit Card 2025 Overview

Recruitment OrganizationAll India Institute of Medical Sciences (AIIMS), New Delhi
Exam NameNursing Officer Recruitment Common Eligibility Test (NORCET 9th)
Post NameNursing Officer
Total Vacancies3500 Posts
Job LocationAll India
Pay Scale₹9300 – 34800
Exam ModeOnline CBT
CBT Stage-I Exam Date14 September 2025
CBT Stage-I Result18 September 2025
CBT Stage-II Exam Date27 September 2025
CBT Stage-II City Intimation20 September 2025
CBT Stage-II Admit Card Release Date24 September 2025
Official Websiteaiimsexams.ac.in

AIIMS NORCET 9th Admit Card 2025 Latest News

AIIMS NORCET 9 भर्ती 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन 22 जुलाई से 11 अगस्त 2025 तक आमंत्रित किए गए थे। इस भर्ती के अंतर्गत 3500 पदों पर नर्सिंग ऑफिसर की नियुक्ति की जाएगी। CBT स्टेज-I परीक्षा 14 सितंबर 2025 को आयोजित हुई थी, जिसका परिणाम 18 सितंबर 2025 को जारी कर दिया गया है।

अब CBT स्टेज-II परीक्षा 27 सितंबर 2025 को आयोजित की जाएगी। इसके लिए परीक्षा सिटी की जानकारी 20 सितंबर 2025 को जारी कर दी गई थी और एडमिट कार्ड 24 सितंबर 2025 को अपलोड कर दिए गए हैं। उम्मीदवार अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड की मदद से AIIMS की आधिकारिक वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

How to Download AIIMS NORCET 9th Admit Card 2025

  • सबसे पहले AIIMS की आधिकारिक वेबसाइट aiimsexams.ac.in पर जाएं।
  • इसके बाद “Admit Card” सेक्शन पर क्लिक करें।
  • अब NORCET 9th Admit Card 2025 के लिंक पर क्लिक करें।
  • फिर रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड डालकर लॉगिन करें।
  • लॉगिन करने के बाद आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा।
  • अब एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और प्रिंट आउट निकालकर सुरक्षित रखें।

AIIMS NORCET 9th Admit Card 2025 Important Links

AIIMS NORCET 9th Stage-II Exam Date27 September 2025
AIIMS NORCET 9th Stage-II Admit Card 2025Download Here
Official Websiteaiimsexams.ac.in
Check All Latest Jobswww.iharyana.in
Join WhatsApp Join Telegram