Air Force Medical Assistant Admit Card 2026: इंडियन एयर फोर्स मेडिकल असिस्टेंट भर्ती के लिए फेज-II एडमिट कार्ड जारी

Air Force Medical Assistant Admit Card 2026: इंडियन एयर फोर्स द्वारा एयरमेन ग्रुप Y (मेडिकल असिस्टेंट) इंटेक 02/2026 भर्ती के लिए फेज-II परीक्षा का एडमिट कार्ड 09 जनवरी 2026 को जारी कर दिया गया है। आपको बता दें कि एयर फोर्स एयरमेन मेडिकल असिस्टेंट भर्ती 2025 के लिए ऑनलाइन परीक्षा का आयोजन 25 सितंबर 2025 से किया गया था, जिसका परिणाम 06 नवंबर 2025 को जारी हुआ। फेज-I में सफल अभ्यर्थियों को अब फेज-II परीक्षा के लिए बुलाया जा रहा है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर लॉगिन करके अपना Phase-II Admit Card डाउनलोड कर सकते हैं।

Air Force Medical Assistant Admit Card 2026 Overview

Recruitment OrganizationIndian Air Force (Bhartiya Vayu Sena)
Exam NameAirmen Group Y (Medical Assistant) Intake 02/2026
Post NameAirmen Group ‘Y’ (Medical Assistant)
Job LocationAll India
Form ModeOnline
Monthly Pay₹26,900/-
Job BasisPermanent
Phase-I Exam DateFrom 25 September 2025
Phase-I Result Date06 November 2025
Phase-II Exam DateJanuary 2026 (1st Batch)
Phase-II Admit Card09 January 2026
Official Websiteagnipathvayu.cdac.in

Air Force Medical Assistant Admit Card 2026 Latest News

एयर फोर्स एयरमेन ग्रुप Y मेडिकल असिस्टेंट भर्ती 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन 11 जुलाई 2025 से 31 जुलाई 2025 तक आमंत्रित किए गए थे। इसके बाद ऑनलाइन लिखित परीक्षा का आयोजन 25 सितंबर 2025 से किया गया था। परीक्षा का रिजल्ट 06 नवंबर 2025 को जारी किया गया।

फेज-I परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों के लिए अब फेज-II परीक्षा आयोजित की जा रही है। एयर फोर्स एयरमेन इंटेक 02/2026 फेज-II परीक्षा (पहला बैच) जनवरी 2026 में आयोजित होगी, जिसके लिए फेज-II एडमिट कार्ड 09 जनवरी 2026 को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिए गए हैं। अभ्यर्थी अपने लॉगिन विवरण की सहायता से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

How to Download Air Force Medical Assistant Admit Card 2026

  • सबसे पहले इंडियन एयर फोर्स की आधिकारिक वेबसाइट agnipathvayu.cdac.in पर जाना है।
  • होम पेज पर Candidate Login के विकल्प पर क्लिक करना है।
  • अब अपना ई-मेल आईडी और पासवर्ड दर्ज करके लॉगिन करें।
  • लॉगिन करने के बाद Airmen Phase-II Admit Card 02/2026 के लिंक पर क्लिक करें।
  • आपका फेज-II एडमिट कार्ड स्क्रीन पर खुल जाएगा।
  • एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और भविष्य के लिए इसका प्रिंट आउट सुरक्षित रखें।

Air Force Medical Assistant Admit Card 2026 Important Links

Air Force Airmen Phase-II Admit CardDownload here
Official Websiteagnipathvayu.cdac.in
Check All Latest Jobswww.iharyana.in
Join WhatsApp Join Telegram