Haryana Solar Water Pumping System List 2026: प्रधानमंत्री कुसुम योजना के अंतर्गत सोलर वाटर पंपिंग सिस्टम के आवंटन हेतु सूचि जारी

Haryana Solar Water Pumping System List 2026: प्रधानमंत्री कुसुम योजना (कंपोनेंट-B) के अंतर्गत सोलर वाटर पंपिंग सिस्टम के आवंटन हेतु Phase–II (वित्तीय वर्ष 2025–26) के लिए SARAL Haryana पोर्टल पर 25 दिसंबर 2025 से 29 दिसंबर 2025 तक ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए थे। विभाग द्वारा सभी आवेदनों की जांच के बाद आवंटन सूची, त्रुटि सूची और प्रतीक्षा सूची जारी कर दी गई है, जिसे किसान SARAL पोर्टल पर देख सकते हैं।

Haryana Solar Water Pumping System List 2026 Overview

योजना का नामप्रधानमंत्री कुसुम योजना (Component-B)
चरण / वित्तीय वर्षPhase–II (FY 2025–26)
आवेदन पोर्टलSARAL Haryana (NIC)
आवेदन की तिथि25.12.2025 से 29.12.2025
फेज-2 आवंटन सूचि01.01.2026
जारी करने वाला विभागhareda.gov.in

Haryana Solar Water Pumping System List 2026 Latest News

पीएम-कुसुम योजना (कंपोनेंट-B) के तहत सोलर वाटर पंप लगाने के लिए वित्त वर्ष 2025-26 के फेज-II में आवेदन 25 दिसंबर 2025 से 29 दिसंबर 2025 तक SARAL हरियाणा पोर्टल पर लिए गए थे। विभाग ने सभी आवेदनों की जांच योजना के नियमों के अनुसार की है और इसके बाद आवंटन सूची, त्रुटि सूची और प्रतीक्षा सूची तैयार की गई है। जांच में पाया गया कि कुल 27,973 भुगतान बैंक में आए, जिनमें से कुछ मामलों में भुगतान का मिलान नहीं हुआ, कहीं एक ही फैमिली ID पर दो बार पैसे जमा हुए और कुछ में पारिवारिक आय की जानकारी खाली या शून्य पाई गई।

जांच के बाद इस चरण में कुल 8,050 सोलर वाटर पंप अस्थायी रूप से आवंटित किए गए हैं। इसमें प्राथमिकता उन किसानों को दी गई है जिनकी परिवार पहचान पत्र (PPP) के अनुसार वार्षिक पारिवारिक आय कम है। इसके साथ ही पिछली प्रतीक्षा सूची से पात्र पाए गए 151 किसानों को भी इस बार शामिल किया गया है। वहीं 1,454 आवेदन त्रुटि सूची में डाले गए हैं, जिनमें डुप्लीकेट भुगतान, गलत या न मिलने वाली SARAL ID, डुप्लीकेट फैमिली ID और पहले से पंप आवंटित होने जैसे कारण शामिल हैं। ऐसे सभी किसानों को 15 दिन के भीतर अपने जिले के ADC कार्यालय में कागजात जमा करने होंगे।

इसके अलावा 18,620 आवेदन प्रतीक्षा सूची में रखे गए हैं, क्योंकि PPP के अनुसार उनकी पारिवारिक आय ज्यादा पाई गई और बजट सीमित था। प्रतीक्षा सूची वाले किसान चाहें तो अपनी जमा की गई राशि वापस ले सकते हैं, या फिर किसी साइट के रद्द होने पर रिप्लेसमेंट के लिए इंतजार कर सकते हैं, या अगले वित्त वर्ष 2026-27 में विचार के लिए प्रतीक्षा कर सकते हैं। विभाग ने साफ किया है कि यह पूरा आवंटन अस्थायी है और पोर्टल या रिकॉर्ड में सुधार होने पर इसमें बदलाव हो सकता है, इसलिए यदि किसी किसान को कोई आपत्ति हो तो वह 15 दिन के भीतर अपना आवेदन दे सकता है।

Haryana Solar Water Pumping System List 2026 सौर जल पंप आवेदनों की स्थिति

क्रम संख्याविवरण (Parameters)संख्या
1बैंक में प्राप्त कुल भुगतान की संख्या27,973
2VPF का मिलान न होने वाले भुगतान114
3एक ही VPF पर डुप्लीकेट / एक से अधिक भुगतान430
4SARAL आईडी से मिलान किए गए भुगतान27,429
5कम भुगतान वाले आवेदन76
6कुल त्रुटि सूची (VPF मिसमैच + डुप्लीकेट + कम भुगतान)620
7पहले से जारी कार्य आदेश (EA को)280
8कार्य आदेश हेतु अस्थायी रूप से विचार योग्य सूची27,073
9फैमिली इनकम 0 या खाली (Null) वाले आवेदन554
10पिछली प्रतीक्षा सूची से लिए गए लाभार्थी151
11प्रतीक्षा सूची / अतिरिक्त आवेदन (अधिक पारिवारिक आय के कारण)18,620
12कार्य आदेश के लिए विचार किए गए कुल आवेदक8,050

Haryana Solar Water Pumping System List 2026 त्रुटि सूची और प्रतीक्षा सूची विवरण

  • एक ही फैमिली आईडी पर एक से अधिक बार भुगतान किया गया है।
  • डुप्लीकेट वर्चुअल अकाउंट पाए गए हैं।
  • भुगतान का SARAL आईडी से मिलान नहीं हो पाया है।
  • परिवार पहचान पत्र में वार्षिक आय 0 या खाली दर्ज है।
  • डुप्लीकेट फैमिली आईडी या पहले से पंप आवंटित फैमिली आईडी पाई गई है।

How to Check PM-KUSUM Solar Pump Allocation Status

  • सबसे पहले SARAL Haryana की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • लॉगिन विकल्प पर क्लिक करें।
  • अपनी फैमिली आईडी या आवेदन संख्या दर्ज करें।
  • Allocation / Error / Waiting List में अपना नाम जांचें।
  • भविष्य के लिए स्टेटस का प्रिंटआउट सुरक्षित रखें।

Haryana Solar Water Pumping System List 2026 Important Links

Solar Water Pumping System List 2026Download Pdf
Official Websitehareda.gov.in
Check Latest Updates www.iharyana.in
Join WhatsApp Join Telegram