SSC Stenographer Result 2025: एसएससी स्टेनोग्राफर ग्रेड C और D परीक्षा का परिणाम जारी

SSC Stenographer Result 2025: कर्मचारी चयन आयोग द्वारा एसएससी स्टेनोग्राफर ग्रेड C और D परीक्षा 2025 का परिणाम 28 नवंबर 2025 को जारी कर दिया गया है। आपको बता दें कि यह परीक्षा 06, 07, 08 और 11 अगस्त 2025 को विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी। रिजल्ट के साथ आयोग ने कटऑफ, क्वालिफाइड उम्मीदवारों की संख्या, रोक दिए गए/रद्द किए गए अभ्यर्थियों की सूची भी जारी की है। अभ्यर्थी एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर लॉगिन करके अपना परिणाम चेक कर सकते हैं।

SSC Stenographer Result 2025 Overview

Recruitment OrganizationStaff Selection Commission (SSC)
Exam NameSSC Stenographer Grade C & D Exam 2025
Advt No.Steno 2025
Vacancies1590 (Tentative)
Job LocationAll India
Exam ModeOnline CBT
Exam Date06 to 11 August 2025
Answer Key Release Date22 August 2025
Result Date28 November 2025
Official Websitessc.gov.in

SSC Stenographer Result 2025 Latest News

एसएससी स्टेनोग्राफर भर्ती 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन 6 जून से 26 जून 2025 तक भरे गए थे। परीक्षा Grade C और Grade D दोनों पदों के लिए आयोजित की गई थी। परीक्षा मल्टीपल शिफ्ट में होने के कारण आयोग ने नॉर्मलाइजेशन फॉर्मूला लागू कर के रिजल्ट तैयार किया है।

28 नवंबर 2025 को आयोग ने Grade C और Grade D दोनों का रिजल्ट जारी कर दिया है। Grade C में 8624 और Grade D में 22456 अभ्यर्थी स्किल टेस्ट के लिए क्वालिफाई हुए हैं। कटऑफ लिस्ट, रोक दिए गए उम्मीदवार, रद्द किए गए उम्मीदवार और डिबार किए गए उम्मीदवारों की लिस्ट भी जारी कर दी गई है।

How to Check SSC Stenographer Result 2025

  • सबसे पहले एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं।
  • अब आपको लॉगिन वाले सेक्शन पर क्लिक करना है।
  • यहां अभ्यर्थी को अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड डालकर लॉगिन करना होगा।
  • इसके बाद SSC Stenographer Result 2025 के लिंक पर क्लिक करें।
  • इससे आपका परिणाम पीडीएफ फॉर्म में आपकी स्क्रीन पर खुल जाएगा।
  • अब आप अपना नाम और रोल नंबर चेक करें और परिणाम डाउनलोड करके सुरक्षित रखें।

SSC Stenographer Result 2025 Important Links

SSC Steno Result 2025 (Grade C)Download from here
SSC Steno Result 2025 (Grade D)Download from here
SSC Steno Cutoff / Writeup NoticeDownload from here
SSC Official Websitessc.gov.in
Check All Latest Jobswww.iharyana.in
Join WhatsApp Join Telegram