Haryana ANM GNM MPHW Admission 2025-26: हरियाणा एएनएम जीएनएम एमपीएचडब्ल्यू कोर्स में एडमिशन के लिए राउंड-2 और मॉप-अप राउंड के लिए आवेदन शुरु

Haryana ANM GNM MPHW Admission 2025-26: PT. B. D. Sharma University of Health Sciences, Rohtak ने ANM, GNM और MPHW(M) कोर्सेज में एडमिशन के लिए राउंड-2 और मॉप-अप राउंड की काउंसलिंग शेड्यूल जारी कर दिया है। यह प्रवेश प्रक्रिया शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए सरकारी और निजी संस्थानों में आयोजित की जाएगी। इच्छुक एवं पात्र उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट nursing.online-counselling.co.in पर जाकर ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं।

Haryana ANM GNM MPHW Admission 2025-26 Overview

University NamePt. B. D. Sharma University of Health Sciences, Rohtak
Course NameANM, GNM & MPHW(M)
Session2025-26
Admission TypeRound-2 & Mop-Up Round Counseling
Official Websitedmer.haryana.gov.in
Notification Date06.11.2025

Haryana ANM GNM MPHW Admission 2025-26 Round-2 Counseling Schedule

हरियाणा ANM, GNM एवं MPHW(M) कोर्सेज के लिए राउंड-2 काउंसलिंग की प्रक्रिया 7 नवंबर से 19 नवंबर 2025 तक चलेगी। रजिस्ट्रेशन 07.11.2025 से 12.11.2025 तक होगा, मेरिट लिस्ट 13.11.2025 को जारी की जाएगी, चॉइस फिलिंग 14 से 16 नवंबर तक चलेगी, कॉलेज अलॉटमेंट 17 नवंबर को होगा और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन व फीस जमा 18 से 19 नवंबर 2025 तक होगी।

Haryana ANM GNM MPHW Admission 2025-26 Mop-Up Round Counseling Schedule

हरियाणा ANM, GNM एवं MPHW(M) कोर्सेज के लिए मॉप-अप राउंड काउंसलिंग 20 नवंबर से 27 नवंबर 2025 तक आयोजित होगी। रजिस्ट्रेशन 20.11.2025 से 21.11.2025 तक होगा, मेरिट लिस्ट 22.11.2025 को जारी की जाएगी, चॉइस फिलिंग 23 से 24 नवंबर तक चलेगी, कॉलेज अलॉटमेंट 25 नवंबर को होगा और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन व फीस जमा 26 से 27 नवंबर 2025 तक की जाएगी।

Haryana ANM GNM MPHW Admission 2025-26 Latest News

PT. B. D. Sharma University of Health Sciences, Rohtak ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए ANM, GNM और MPHW(M) कोर्सेज में एडमिशन हेतु राउंड-2 और मॉप-अप राउंड की काउंसलिंग शेड्यूल जारी कर दिया है। जो उम्मीदवार अभी तक एडमिशन प्रक्रिया में शामिल नहीं हो पाए थे, वे निर्धारित तिथियों के अनुसार ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं।

Haryana ANM GNM MPHW Admission 2025-26 Important Instructions

  • उम्मीदवारों को निर्धारित समयावधि में केवल ऑनलाइन वेब पोर्टल पर ही पंजीकरण करना होगा।
  • फीस जमा करने का तरीका Demand Draft/RTGS/NEFT रहेगा जो सीधे संस्थान में जमा करनी होगी।
  • सीटों की अंतिम संख्या काउंसलिंग शुरू होने से पहले वेबसाइट पर प्रदर्शित की जाएगी।
  • आरक्षण एवं आयु में छूट राज्य सरकार की नीति के अनुसार दी जाएगी।
  • समय पर दस्तावेज और फीस जमा नहीं करने वाले उम्मीदवारों की सीट रद्द मानी जाएगी।
  • फीस किसी भी माध्यम से एक बार जमा होने के बाद वापस नहीं की जाएगी।
  • केवल मान्यता प्राप्त संस्थानों में ही प्रवेश मान्य होगा।
  • किसी निजी संस्थान द्वारा स्वयं से की गई एडमिशन प्रक्रिया अवैध मानी जाएगी।
  • एक उम्मीदवार को केवल एक ही रजिस्ट्रेशन आईडी से पंजीकरण करना होगा।
  • निर्धारित तिथि के बाद किसी भी परिस्थिति में एडमिशन नहीं होगा।

How to Register for Haryana ANM GNM MPHW Admission 2025-26

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट nursing.online-counselling.co.in पर जाएं।
  • होम पेज पर “New Registration” विकल्प पर क्लिक करें।
  • अपना नाम, माता-पिता का नाम, जन्म तिथि, कैटेगरी, योग्यता, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी भरें।
  • लॉगिन करने के बाद कोर्स और संस्थान की प्राथमिकताएं भरें।
  • सभी विवरण जांचें और आवेदन जमा करें।
  • भविष्य के लिए आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट सुरक्षित रखें।

Haryana ANM GNM MPHW Admission 2025-26 Important Links

Round-2 & Mop-Up Registration LinkClick Here
Round-2 & Mop-Up Admission NoticeClick Here
Official Websitedmer.haryana.gov.in
Check All Latest Admissionswww.iharyana.in
Join WhatsApp Join Telegram