AIIMS NORCET 9 Exam City 2025 : एआईआईएमएस नॉरसेट 9 स्टेज-II एग्जाम सिटी जारी

AIIMS NORCET 9 Exam City 2025: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) नई दिल्ली ने नर्सिंग ऑफिसर भर्ती (NORCET-9) परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 11 सितंबर 2025 को जारी कर दिए हैं। आपको बता दें कि NORCET-9 की CBT Stage-I परीक्षा का आयोजन 14 सितंबर 2025 को किया जा रहा है जबकि CBT Stage-II परीक्षा 27 सितंबर 2025 को होगी। AIIMS NORCET स्टेज-II परीक्षा की एग्जाम सिटी जानकारी 21 सितंबर 2025 को जारी कर दी गई है और एडमिट कार्ड परीक्षा तिथि से 3 दिन पहले जारी होंगे । अभ्यर्थी AIIMS की आधिकारिक वेबसाइट पर लॉगिन करके अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

AIIMS NORCET 9 Exam City 2025 Overview

Recruitment OrganizationAll India Institute of Medical Sciences (AIIMS), New Delhi
Exam NameNursing Officer Recruitment Common Eligibility Test (NORCET-9)
Advt No.NORCET 9/2025
Vacancies3500 Posts
Job LocationAll India
Exam ModeOnline CBT
CBT Stage-I Exam Date14 September 2025
CBT Stage-II Exam Date27 September 2025
CBT Stage-II City Intimation Slip20 September 2025
CBT Stage-II Admit Card24 September 2025
CBT Stage-II Admit Card Release DateNotify Later
Official Websiteaiimsexams.ac.in

AIIMS NORCET 9 Exam City 2025 Latest News

AIIMS NORCET 9 भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 22 जुलाई से 11 अगस्त 2025 तक आमंत्रित किए गए थे। इस भर्ती में कुल 3500 पदों के लिए स्टेज-II परीक्षा आयोजित की जा रही है। नॉरसेट 9 की स्टेज-II परीक्षा 27 सितंबर 2025 को आयोजित होगी।

एआईआईएमएस नॉरसेट 9 की स्टेज-I परीक्षा का रिजल्ट 18 सितंबर 2025 को घोषित किया गया था और स्टेज-II परीक्षा के लिए सिटी इंटीमेशन 20 सितंबर 2025 को जारी कर दिया है।

How to Check AIIMS NORCET 9 Exam City 2025

  • सबसे पहले AIIMS की आधिकारिक वेबसाइट aiimsexams.ac.in पर जाएं।
  • इसके बाद “AIIMS NORCET 9 Exam City 2025” के लिंक पर क्लिक करें।
  • फिर अभ्यर्थी को अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड की सहायता से लॉगिन करना होगा।
  • लॉगिन करने के बाद आपका NORCET एग्जाम सिटी स्क्रीन पर दिखाई देगा।
  • अब अभ्यर्थी इसमें परीक्षा शहर एवं परीक्षा तिथि की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और इसे सेव करके भी रख सकते हैं।

AIIMS NORCET 9 Exam City 2025 Important Links

AIIMS NORCET 9 Stage-II Admit Card24 September 2025
AIIMS NORCET 9 Stage-II Exam CityCheck here
AIIMS NORCET 9 Exam Date27 September 2025 (Stage-II)
Official Websiteaiimsexams.ac.in
Check All Latest Jobswww.iharyana.in
Join WhatsApp Join Telegram