LUVAS Hisar DVLT Counselling 2025 : LUVAS हिसार DVLT 4th काउंसलिंग नोटिस

LUVAS Hisar DVLT Counselling 2025: लाला लाजपत राय पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय (LUVAS), हिसार के अंतर्गत इंस्टिट्यूट ऑफ पारा वेटरनरी साइंसेज (IPVS) द्वारा डिप्लोमा इन वेटरनरी लेबोरेटरी टेक्नोलॉजी (DVLT) कोर्स 2025-26 के लिए चौथी (मॉप-अप) काउंसलिंग का आयोजन किया जा रहा है। यह काउंसलिंग 26 सितंबर 2025 को सुबह 09:30 बजे निदेशक, IPVS, LUVAS (ओल्ड कॉलेज ऑफ एनिमल साइंसेज ब्लॉक, शिवालिक हॉस्टल के पास) में होगी। इसमें कुल 12 रिक्त सीटों पर प्रवेश किया जाएगा।

LUVAS Hisar DVLT Counselling 2025 Overview

Institute NameInstitute of Para Veterinary Sciences (IPVS), LUVAS Hisar
Course NameDiploma in Veterinary Laboratory Technology (DVLT)
Counselling4th Mop-up Counselling
Academic Session2025-26
Counselling Date26.09.2025
Reporting Time09:30 AM
VenueO/o Director, IPVS, LUVAS (Old College of Animal Sciences Block, Near Shivalik Hostel)
Vacant Seats12
Registration Fee (Spot)₹5000/-
Official Websiteluvas.edu.in

LUVAS Hisar DVLT Counselling 2025 Latest News

IPVS, LUVAS हिसार में DVLT कोर्स की 4th Mop-up Counselling 26 सितंबर 2025 को आयोजित की जाएगी। इसमें वे सभी अभ्यर्थी शामिल हो सकते हैं जिन्होंने पहले आवेदन किया था। इसके अलावा, हरियाणा निवासी उम्मीदवार जिन्होंने NEET (UG) 2025 में भाग लिया है और 1 या उससे अधिक अंक प्राप्त किए हैं लेकिन आवेदन नहीं किया था, वे भी शामिल हो सकते हैं। ऐसे उम्मीदवारों को मौके पर ₹5000/- का रजिस्ट्रेशन शुल्क जमा करना होगा। साथ ही, जो उम्मीदवार NEET में शामिल नहीं हुए लेकिन पात्रता रखते हैं, वे भी ₹5000/- देकर काउंसलिंग में भाग ले सकते हैं।

पहले आवेदन कर चुके उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी जाएगी, उसके बाद NEET वाले उम्मीदवारों को और अंत में वे उम्मीदवार जिनका आवेदन नहीं हुआ और NEET भी नहीं दिया। अभ्यर्थियों को सभी आवश्यक दस्तावेज, दो पासपोर्ट साइज फोटो और दो सेट सेल्फ-अटेस्टेड कॉपी लेकर आना अनिवार्य है।

How to Attend LUVAS Hisar DVLT Counselling 2025

  • काउंसलिंग के लिए 26 सितंबर 2025 को सुबह 09:30 बजे IPVS, LUVAS, हिसार पहुंचना होगा।
  • सभी ओरिजिनल दस्तावेज़ और उनकी दो सेट फोटो कॉपी तथा 2 पासपोर्ट साइज फोटो लाना आवश्यक है।
  • फीस डिमांड ड्राफ्ट के रूप में “Director, IPVS, LUVAS, Hisar” के पक्ष में जमा करनी होगी।
  • लड़कों के लिए फीस ₹35170/- और लड़कियों/PwD के लिए ₹28170/- है।
  • SC/DSC श्रेणी (PMS के पात्र) उम्मीदवारों को केवल ₹3870/- ही जमा करना होगा।
  • लेट रिपोर्ट करने वाले अभ्यर्थियों का प्रवेश रद्द किया जा सकता है।
  • यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर अपडेट चेक करते रहें।

LUVAS Hisar DVLT Counselling 2025 Important Links

LUVAS DVLT Counselling 2025 NoticeDownload Here
LUVAS Official Websiteluvas.edu.in
Check All Latest Updateswww.iharyana.in
Join WhatsApp Join Telegram