UPSC NDA II Result 2025: संघ लोक सेवा आयोग नेशनल डिफेंस एकेडमी और नेवल एकेडमी परीक्षा (II) 2025 का रिजल्ट जारी

UPSC NDA II Result 2025: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने नेशनल डिफेंस एकेडमी और नेवल एकेडमी परीक्षा (II) 2025 का रिजल्ट 1 अक्टूबर 2025 को घोषित कर दिया है। यह परीक्षा 14 सितंबर 2025 को आयोजित की गई थी। लिखित परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को अब सर्विस सिलेक्शन बोर्ड (SSB) इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। यह भर्ती NDA के 156वें कोर्स और INAC के 118वें कोर्स के लिए है जो 2 जुलाई 2026 से शुरू होंगे। अभ्यर्थी अपना परिणाम UPSC की आधिकारिक वेबसाइट www.upsc.gov.in पर देख सकते हैं।

UPSC NDA II Result 2025 Overview

Recruitment OrganizationUnion Public Service Commission (UPSC)
Exam NameNational Defence Academy & Naval Academy Exam (II) 2025
CourseNDA 156th Course & INAC 118th Course
Exam Date14.09.2025
Result Date01.10.2025
InterviewServices Selection Board (SSB)
Session Start02.07.2026
Official Websiteupsc.gov.in

UPSC NDA II Result 2025 Latest News

UPSC NDA & NA Exam (II) 2025 का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को भारतीय सेना की वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर दो हफ्ते के भीतर ऑनलाइन पंजीकरण करना होगा। इसके बाद चयन केंद्र और SSB इंटरव्यू की तिथि उम्मीदवारों की ईमेल आईडी पर भेजी जाएगी। जिन्होंने पहले से पंजीकरण कर लिया है, उन्हें दोबारा करने की आवश्यकता नहीं है।

SSB इंटरव्यू के दौरान उम्मीदवारों को आयु और शैक्षिक योग्यता के मूल प्रमाण पत्र जमा कराने होंगे। UPSC को मूल प्रमाण पत्र नहीं भेजने हैं। NDA Result 2025 के मार्क्स, कट ऑफ और आंसर की अंतिम परिणाम घोषित होने के बाद ही upsc.gov.in पर उपलब्ध कराई जाएगी।

How to Check UPSC NDA II Result 2025

  • सबसे पहले UPSC की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं।
  • इसके बाद “NDA & NA Examination (II) 2025 Result” लिंक पर क्लिक करें।
  • पीडीएफ फाइल खुलेगी जिसमें चयनित उम्मीदवारों के रोल नंबर दिए होंगे।
  • अपने रोल नंबर को लिस्ट में खोजें।
  • यदि रोल नंबर लिस्ट में है तो आप SSB इंटरव्यू के लिए चयनित हो चुके हैं।

UPSC NDA II Result 2025 Important Links

NDA Result 2025 PDFDownload here
Official Websiteupsc.gov.in
Check All Latest Jobswww.iharyana.in
Join WhatsApp Join Telegram