UPSC CDS 1 2026: यूपीएससी में संयुक्त रक्षा सेवा परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी, आवेदन शुरु

UPSC CDS 1 2026: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने COMBINED DEFENCE SERVICES EXAMINATION (I), 2026 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 10 दिसंबर 2025 से शुरू हो गए हैं और आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 दिसंबर 2025 निर्धारित की गई है। योग्य उम्मीदवार UPSC CDS 2026 परीक्षा के लिए upsc.gov.in या upsconline.nic.in वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

UPSC CDS 1 2026 Overview

Recruitment OrganizationUnion Public Service Commission (UPSC)
Post NameLieutenant
Advt No.UPSC CDS-(I) 2026
Vacancies451 Posts
Salary/ Pay ScaleRs. 56100/- (Level-10)
Notification Date10.12.2025
CategoryUPSC CDS (1) 2026 Notification
Official Websiteupsc.gov.in

UPSC CDS 1 2026 Vacancy Details

UPSC CDS I 2026 भर्ती में कुल 451 पदों पर नियुक्ति की जाएगी।

S.NoAcademyVacancies
1Indian Military Academy, Dehradun100
2Indian Naval Academy, Ezhimala26
3Air Force Academy, Hyderabad32
4Officers’ Training Academy, Chennai (Men)275
5Officers’ Training Academy, Chennai (Women)18
Total451

UPSC CDS 1 2026 Important Dates

UPSC CDS I 2026 का नोटिफिकेशन 10 दिसंबर 2025 को जारी किया गया। ऑनलाइन आवेदन 10 दिसंबर 2025 से शुरू हो गए हैं और आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 दिसंबर 2025 शाम 6 बजे तक रखी गई है। परीक्षा का आयोजन 12 अप्रैल 2026 को किया जाएगा।

UPSC CDS 1 2026 Application Fee

UPSC CDS I 2026 में सामान्य, ओबीसी एवं ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 200 रुपए रखा गया है। जबकि एससी, एसटी एवं महिला उम्मीदवारों के लिए आवेदन निशुल्क है। आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से किया जाएगा।

UPSC CDS 1 2026 Age Limit

इस भर्ती में आयु सीमा अकादमी के अनुसार अलग-अलग निर्धारित की गई है। IMA & INA के लिए 02 जनवरी 2003 से 01 जनवरी 2008 के बीच जन्मे अविवाहित पुरुष पात्र हैं। OTA के लिए 02 जनवरी 2002 से 01 जनवरी 2008 के बीच जन्मे अविवाहित पुरुष पात्र हैं। एयर फोर्स अकादमी के लिए आयु सीमा 20 से 24 वर्ष रखी गई है।

UPSC CDS 1 2026 Educational Qualification

Post NameVacancyQualification
Lieutenant451Any Graduate

UPSC CDS 1 2026 Selection Process

UPSC CDS (1) 2026 में चयन प्रक्रिया चार चरणों पर आधारित होगी। सबसे पहले लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी, इसके बाद पास हुए अभ्यर्थियों का SSB इंटरव्यू लिया जाएगा। इसके बाद दस्तावेज सत्यापन किया जाएगा और अंत में मेडिकल परीक्षा के आधार पर अंतिम चयन सूची जारी की जाएगी।

How to Apply UPSC CDS 1 2026

  • सबसे पहले UPSC की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं।
  • होम पेज पर Online Application के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • UPSC CDS (1) 2026 के Apply Online लिंक पर क्लिक करें।
  • रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करें।
  • आवेदन फॉर्म में मांगी गई जानकारी सही-सही भरें।
  • अपने आवश्यक दस्तावेज, फोटो और सिग्नेचर अपलोड करें।
  • श्रेणी अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
  • अंत में आवेदन सबमिट करें और प्रिंट आउट सुरक्षित रखें।

UPSC CDS 1 2026Important Links

UPSC CDS 2026 Start Date Online Application form10.12.2025
UPSC CDS 2026 Last Date Online Application form30.12.2025
UPSC CDS 2026 Apply OnlineApply from here
UPSC CDS 2026 NotificationDownload from here
Official Websiteupsc.gov.in
Check All Latest Jobswww.iharyana.in
Join WhatsApp Join Telegram