Sainik School Admission 2026: सैनिक स्कूलों में कक्षा 6वीं और 9वीं में प्रवेश के लिए आवेदन शुरु

Sainik School Admission 2026: अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा (AISSEE 2026) के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इस परीक्षा के माध्यम से देशभर के सैनिक स्कूलों में कक्षा 6वीं और 9वीं में प्रवेश दिया जाएगा। इच्छुक छात्र ऑनलाइन आवेदन 10 अक्टूबर 2025 से 30 अक्टूबर 2025 तक कर सकते हैं। यह परीक्षा जनवरी 2026 में आयोजित की जाएगी।

Sainik School Admission 2026 Overview

Examination OrganizationNational Testing Agency (NTA)
Exam NameAll India Sainik Schools Entrance Exam (AISSEE) 2026
PurposeAdmission in Class 6th & 9th
Academic Session2026-27
Mode of ApplicationOnline
Exam LevelNational Level Entrance Exam
Exam DateJanuary 2026
Official Websitehttps://aissee.ntaonline.in/

Sainik School Admission 2026 Important Dates

सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा 2026 के लिए नोटिफिकेशन 10 अक्टूबर 2025 को जारी किया गया है। ऑनलाइन आवेदन 10 अक्टूबर से शुरू होंगे और आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर 2025 शाम 5:00 बजे तक है। आवेदन शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर 2025 रात 11:50 बजे तक है। आवेदन सुधार (Correction) 02 से 04 नवंबर 2025 तक किए जा सकेंगे। परीक्षा जनवरी 2026 में आयोजित होगी।

Sainik School Admission 2026 Application Fee

एआईएसएसईई 2026 के लिए आवेदन शुल्क सामान्य, ओबीसी एवं ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए ₹850 रखा गया है जबकि एससी एवं एसटी अभ्यर्थियों के लिए ₹700 निर्धारित किया गया है। आवेदन शुल्क का भुगतान केवल ऑनलाइन माध्यम से किया जा सकेगा।

Sainik School Admission 2026 Age Limit

कक्षा 6वीं (Class VI) प्रवेश 2026: अभ्यर्थी की आयु 31 मार्च 2026 को 10 से 12 वर्ष के बीच होनी चाहिए अर्थात जन्म तिथि 01 अप्रैल 2014 से 31 मार्च 2016 के बीच होनी चाहिए।

कक्षा 9वीं (Class IX) प्रवेश 2026: अभ्यर्थी की आयु 31 मार्च 2026 को 13 से 15 वर्ष के बीच होनी चाहिए अर्थात जन्म तिथि 01 अप्रैल 2011 से 31 मार्च 2013 के बीच होनी चाहिए।

Sainik School Admission 2026 Educational Qualification

ClassQualification
Class 6th (VI)5th Pass
Class 9th (IX)8th Pass

AISSEE 2026 Exam Pattern (Class VI)

SubjectQuestionsMarks
Language2550
Mathematics50150
Intelligence2550
General Knowledge2550
Total125300
Duration: 2 Hours 30 Minutes

AISSEE 2026 Exam Pattern (Class IX)

SubjectQuestionsMarks
Mathematics50200
Intelligence2550
English2550
General Science2550
Social Science2550
Total150400
Duration: 3 Hours

How to Apply Sainik School Admission Form 2026

  • सबसे पहले अभ्यर्थी को NTA AISSEE की आधिकारिक वेबसाइट aissee.ntaonline.in पर जाना होगा।
  • होमपेज पर “AISSEE 2026 Registration” लिंक पर क्लिक करें।
  • अब आवेदन पत्र में मांगी गई सभी जानकारी ध्यानपूर्वक भरें।
  • फोटो, हस्ताक्षर एवं आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
  • अपनी श्रेणी के अनुसार आवेदन शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करें।
  • फॉर्म सबमिट करने से पहले सभी विवरण ध्यान से जांचें।
  • आवेदन फॉर्म का प्रिंटआउट भविष्य के लिए सुरक्षित रखें।

Sainik School Admission 2026 Important Links

Start Date to Apply10.10.2025
Last Date to Apply30.10.2025
Correction Window02.11.2025 to 04.11.2025
Written Exam DateJanuary 2026
Apply OnlineClick Here
Official NotificationClick Here
Official Websiteexams.nta.nic.in
Check Latest Admissionswww.iharyana.in
Join WhatsApp Join Telegram