RBI Office Attendant Recruitment 2026: भारतीय रिज़र्व बैंक में ऑफिस अटेंडेंट के 572 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, आवेदन शुरु

RBI Office Attendant Recruitment 2026: भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) द्वारा ऑफिस अटेंडेंट के 572 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। इस भर्ती के लिए महिला एवं पुरुष अभ्यर्थियों से ऑनलाइन मोड में आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। आरबीआई ऑफिस अटेंडेंट भर्ती 2026 के लिए ऑनलाइन आवेदन 15 जनवरी 2026 से शुरू हो चुके हैं और आवेदन करने की अंतिम तिथि 04 फरवरी 2026 रात 11:59 बजे तक निर्धारित की गई है।

RBI Office Attendant Recruitment 2026 Overview

Recruitment OrganizationReserve Bank of India (RBI)
Post NameOffice Attendant
Vacancies572 Posts
Salary/ Pay Scale₹46,029/- Per Month (Approx)
Job LocationAll India
Job BasisPermanent
Mode of ApplyOnline
Last Date Form04.02.2026
Official Websiterbi.org.in

RBI Office Attendant Recruitment 2026 Vacancy Details

भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा ऑफिस अटेंडेंट के कुल 572 पदों पर योग्य अभ्यर्थियों की नियुक्ति की जाएगी।

Name of OfficeGenSCSTOBCEWSTotal
Ahmedabad18081229
Bengaluru7305116
Bhopal103004
Bhubaneswar15684336
Chandigarh1100002
Chennai1008009
Guwahati212159552
Hyderabad27330336
Jaipur20855442
Kanpur & Lucknow613301912125
Kolkata3623121990
Mumbai190110333
New Delhi404011661
Patna24640337
Total29189588351572

RBI Office Attendant Recruitment 2026 Important Dates

आरबीआई ऑफिस अटेंडेंट भर्ती 2026 का नोटिफिकेशन 15 जनवरी 2026 को जारी किया गया है। ऑनलाइन आवेदन 15 जनवरी 2026 से शुरू हो चुके हैं और आवेदन करने की अंतिम तिथि 04 फरवरी 2026 रात 11:59 बजे तक रखी गई है। परीक्षा का आयोजन 28 फरवरी एवं 01 मार्च 2026 को संभावित रूप से किया जाएगा।

RBI Office Attendant Recruitment 2026 Application Fee

आरबीआई ऑफिस अटेंडेंट भर्ती 2026 के लिए सामान्य, ओबीसी एवं ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए आवेदन शुल्क ₹450 रखा गया है जबकि एससी, एसटी, ईएसएम एवं दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क ₹50 निर्धारित किया गया है। आरबीआई कर्मचारियों के लिए आवेदन शुल्क शून्य रखा गया है। आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से किया जाएगा।

RBI Office Attendant Recruitment 2026 Age Limit

आरबीआई ऑफिस अटेंडेंट भर्ती 2026 के लिए आयु सीमा 18 से 25 वर्ष तक रखी गई है। आयु की गणना 01 जनवरी 2026 को आधार मानकर की जाएगी। आरक्षित वर्गों को सरकार के नियमों के अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

RBI Office Attendant Recruitment 2026 Educational Qualification

Post NameVacancyQualification
Office Attendant57210th Pass

RBI Office Attendant Recruitment 2026 Selection Process

आरबीआई ऑफिस अटेंडेंट भर्ती 2026 में अभ्यर्थियों का चयन ऑनलाइन लिखित परीक्षा, भाषा दक्षता परीक्षा, दस्तावेज सत्यापन एवं मेडिकल परीक्षण के आधार पर किया जाएगा।

How to Apply RBI Office Attendant Recruitment 2026

  • सबसे पहले अभ्यर्थी को आरबीआई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।
  • होम पेज पर RBI Office Attendant Recruitment 2026 के नोटिफिकेशन लिंक पर क्लिक करें।
  • नोटिफिकेशन को ध्यानपूर्वक पढ़कर पात्रता की जांच करें।
  • Apply Online लिंक पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन करें।
  • आवेदन फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी सही-सही भरें।
  • आवश्यक दस्तावेज, फोटो एवं सिग्नेचर अपलोड करें।
  • आवेदन शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करें।
  • फॉर्म सबमिट करने के बाद प्रिंटआउट सुरक्षित रख लें।

RBI Office Attendant Recruitment 2026 Important Links

Start Online Application15.01.2026
Last Date Online Application04.02.2026
Apply OnlineClick Here
Official NotificationClick Here
Official Websiterbi.org.in
Check All Latest Jobswww.iharyana.in
Join WhatsApp Join Telegram
thoda uniqe syyle me bnao