Railway NTPC 12th Level CBT-II Exam Date 2025: रेलवे एनटीपीसी अंडर ग्रेजुएट लेवल भर्ती 2024 की CBT-II परीक्षा तिथियां जारी

Railway NTPC 12th Level CBT-II Exam Date 2025: रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा RRB NTPC (अंडर ग्रेजुएट लेवल) भर्ती के CBT-II परीक्षा की तिथि जारी कर दी गई है। CBT-I परीक्षा का परिणाम 21 नवंबर 2025 को घोषित किया गया था। अब CBT-II परीक्षा का आयोजन 20 दिसंबर 2025 को किया जाएगा। अभ्यर्थी CBT-II की परीक्षा सिटी और एडमिट कार्ड तय समय के अनुसार RRB की आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकेंगे।

Railway NTPC 12th Level CBT-II Exam Date 2025 Overview

Recruitment OrganizationRailway Recruitment Board (RRB)
Post NameNTPC (Under Graduate Level)
Advt No.CEN-06/2024
Job LocationAll India
Exam ModeOnline CBT
CBT-II Exam Date20 December 2025 (Tentative)
CBT-II Exam CityExam Date से 10 दिन पहले
CBT-II Admit CardExam Date से 4 दिन पहले
Official Websiteindianrailways.gov.in

Railway NTPC 12th Level CBT-II Exam Date 2025 Latest News

RRB NTPC 12th Level Recruitment 2024 के CBT-I परीक्षा परिणाम 21 नवंबर 2025 को जारी कर दिए गए थे। परिणाम जारी होने के बाद रेलवे भर्ती बोर्ड ने अब CBT-II परीक्षा की तिथि घोषित कर दी है। RRB NTPC CBT-II परीक्षा का आयोजन 20 दिसंबर 2025 को किया जा रहा है। यह परीक्षा उन अभ्यर्थियों के लिए है जिन्होंने CBT-I में क्वालीफाई किया है।

CBT-II परीक्षा शहर (Exam City) परीक्षा तिथि से 10 दिन पहले जारी किया जाएगा, जबकि एडमिट कार्ड परीक्षा तिथि से 4 दिन पहले उपलब्ध कराया जाएगा। अभ्यर्थी अपनी Exam City, Exam Date और Admit Card को RRB की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आसानी से डाउनलोड कर सकेंगे।

How to Check Railway NTPC 12th Level CBT-II Exam Date 2025

  • सबसे पहले RRB की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • इसके बाद CEN-06/2024 सेक्शन को ओपन करें।
  • यहां CBT-II Exam City / Exam Date लिंक पर क्लिक करें।
  • अब अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें।
  • लॉगिन करने के बाद CBT-II की परीक्षा तिथि और परीक्षा शहर दिख जाएगा।
  • एडमिट कार्ड निर्धारित समय पर इसी पोर्टल से डाउनलोड कर सकते हैं।

Railway NTPC 12th Level CBT-II Exam Date 2025 Important Links

RRB NTPC CBT-II Exam Date20.12.2025
CBT-II Exam Date NoticeDownload from here
Official Websiteindianrailways.gov.in
Check All Latest Jobswww.iharyana.in
Join WhatsApp Join Telegram