Railway ALP Application Status 2025: रेलवे असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती के लिए एप्लीकेशन स्टेटस 5 दिसंबर 2025 को जारी कर दिया गया है। जिन अभ्यर्थियों ने इस भर्ती के लिए आवेदन फॉर्म भरा था, वे अब लॉगिन करके देख सकते हैं कि उनका आवेदन स्वीकार हुआ है या अस्वीकार। रेलवे ने यह जानकारी अभ्यर्थियों के पंजीकृत मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर भी भेज दी है।
Railway ALP Application Status 2025 Overview
| Recruitment Organization | Railway Recruitment Board (RRB) |
| Post Name | Assistant Loco Pilot (ALP) |
| Total Vacancies | Total 9970 Posts |
| Job Location | All India |
| Salary/ Pay Scale | ₹19,900 + Allowances (Level-2 as per 7th CPC) |
| Application Form Filling Date | 12 April to 19 May 2025 |
| Fee Payment Last Date | 21 May 2025 |
| Correction / Modified Form | 22 to 31 May 2025 |
| ALP Application Status | 5 December 2025 |
| Official Website | indianrailways.gov.in |
Railway ALP Application Status 2025 Latest News
रेलवे असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 12 अप्रैल से 19 मई 2025 तक भरे गए थे। आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 21 मई 2025 रखी गई थी। इसके बाद अभ्यर्थियों को 22 मई से 31 मई 2025 तक फॉर्म में संशोधन करने का मौका दिया गया था।
इस भर्ती में कुल 9970 पद रखे गए हैं जिनमें सामान्य वर्ग के लिए 4116 पद, ओबीसी के लिए 2289 पद, ईडब्ल्यूएस के लिए 991 पद, एससी के लिए 1716 पद और एसटी के लिए 858 पद निर्धारित किए गए हैं। रेलवे ने 5 दिसंबर 2025 को आवेदन स्थिति जारी कर दी है, जिसे अभ्यर्थी लॉगिन करके देख सकते हैं।
रेलवे असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। इसके अनुसार जिन भी अभ्यर्थियों ने आवेदन फॉर्म भरा है वे अपना आवेदन फॉर्म चेक कर सकते हैं कि उनका फॉर्म स्वीकार हुआ है या अस्वीकार। रेलवे अभ्यर्थियों को यह सूचना उनके पंजीकृत मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर भी भेजता है। यदि किसी अभ्यर्थी को आवेदन स्थिति देखने में कोई समस्या आती है तो वह रेलवे बोर्ड की हेल्पडेस्क पर कॉल करके सहायता प्राप्त कर सकता है।
How to Check Railway ALP Application Status 2025
- सबसे पहले रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट rrbapply.gov.in पर जाएं।
- इसके बाद आपको लॉगिन के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- अब अपने आधार नंबर या मोबाइल नंबर की सहायता से लॉगिन करें।
- “ALP Application Status” वाले लिंक पर क्लिक करें।
- अब आपकी स्क्रीन पर दिख जाएगा कि आपका आवेदन स्वीकार हुआ है या अस्वीकार।
Railway ALP Application Status 2025 Important Links
| Railway ALP Application Status 2025 | Check from here |
| Railway ALP Application Status Notice | View from here |
| Official Website | indianrailways.gov.in |
| Check All Latest Jobs | www.iharyana.in |
