OICL AO Recruitment 2025: ओरिएंटल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड में एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर के 300 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, आवेदन शुरु

OICL AO Recruitment 2025: ओरिएंटल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (OICL) ने एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर के 300 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इसमें महिला और पुरुष अभ्यर्थियों से ऑनलाइन मोड में आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। OICL AO भर्ती का उद्देश्य कंपनी के कार्यों को मजबूत करना, बीमा सेवाओं को बेहतर बनाना और क्षेत्रीय कार्यालयों में अधिकारियों की नियुक्ति करना है। ऑनलाइन आवेदन 03 दिसंबर 2025 शाम 06:30 बजे से शुरू होंगे और आवेदन करने की अंतिम तिथि 18 दिसंबर 2025 रात 11:59 बजे तक निर्धारित की गई है।

OICL AO Recruitment 2025 Overview

Recruitment OrganizationOriental Insurance Company Limited (OICL)
Post NameAdministrative Officer (Generalist & Hindi Officer)
Advt No.
Vacancies300 Posts
Salary/ Pay ScaleApprox ₹85,000/- per month
Job LocationAll India
Mode of ApplyOnline
Last Date Form18 December 2025
Official Websiteorientalinsurance.org.in

OICL AO Recruitment 2025 Vacancy Details

OICL द्वारा एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर के कुल 300 पदों पर योग्य उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी।

   DisciplineUROBCSCSTEWSTotal
Administrative Officer (Generalist)12368422428285
Administrative Officer (Hindi Officer)070402010115

OICL AO Recruitment 2025 Important Dates

OICL AO भर्ती 2025 के लिए शॉर्ट नोटिस 25 नवंबर 2025 को जारी हुआ। विस्तृत नोटिफिकेशन 01 दिसंबर 2025 को जारी किया गया है। ऑनलाइन आवेदन 03 दिसंबर 2025 से शुरू होंगे और 18 दिसंबर 2025 रात 11:59 बजे तक आवेदन किया जा सकेगा। टियर-1 परीक्षा 10 जनवरी 2026 (अनुमानित) और टियर-2 परीक्षा 28 फरवरी 2026 (अनुमानित) को आयोजित की जाएगी।

OICL AO Recruitment 2025 Application Fee

OICL एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर भर्ती में सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 1000 रुपए निर्धारित किया गया है जबकि एससी/एसटी/पीएच श्रेणी के लिए आवेदन शुल्क 250 रुपए रखा गया है। अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क ऑनलाइन माध्यम से ही जमा करना होगा।

OICL AO Recruitment 2025 Age Limit

OICL AO भर्ती में आयु सीमा 21 से 30 वर्ष तक रखी गई है। आयु की गणना 30 नवंबर 2025 के आधार पर की जाएगी। अभ्यर्थी 01 दिसंबर 1995 से 30 नवंबर 2004 के बीच जन्मे होने चाहिए। आरक्षित वर्गों को सरकारी नियमों के अनुसार आयु में छूट दी जाएगी।

OICL AO Recruitment 2025 Educational Qualification

Post NameTotal PostQualification
Administrative Officer (Generalist)285Graduate
Administrative Officer (Hindi Officer)15PG in Hindi / English Subject

OICL AO Recruitment 2025 Selection Process

OICL AO भर्ती में चयन प्रक्रिया निम्न चरणों पर आधारित होगी – टियर-I लिखित परीक्षा, टियर-II लिखित परीक्षा, पर्सनल इंटरव्यू, दस्तावेज सत्यापन और मेडिकल एग्जामिनेशन।

How to Apply OICL AO Recruitment 2025

  • सबसे पहले अभ्यर्थी को OICL की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।
  • होम पेज पर रिक्रूटमेंट सेक्शन में जाना है।
  • OICL AO Recruitment 2025 नोटिफिकेशन को क्लिक करके पूरा पढ़ें।
  • इसके बाद Apply Online लिंक पर क्लिक करें।
  • नए अभ्यर्थी को पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा।
  • आवेदन फॉर्म में सभी जानकारी सही-सही भरें।
  • अपने दस्तावेज, फोटो और सिग्नेचर अपलोड करें।
  • अपनी कैटेगरी के अनुसार आवेदन शुल्क जमा करें।
  • अंत में फॉर्म सबमिट करके प्रिंटआउट सुरक्षित रखें।

OICL AO Recruitment 2025 Important Links

Start OICL AO Recruitment 2025 form03 December 2025
Last Date Online Application form18 December 2025
Apply OnlineApply from here
Full NotificationDownload from here
Official Websiteorientalinsurance.org.in
Check Latest Job Updateswww.iharyana.in
Join WhatsApp Join Telegram