Meri Fasal Mera Byora Rabi 2025-26: मेरी फसल मेरा ब्यौरा रबी सीजन 2025-26 के लिए पंजीकरण शुरू

Meri Fasal Mera Byora Rabi 2025-26: हरियाणा सरकार द्वारा मेरी फसल मेरा ब्यौरा योजना रबी सीजन 2025-26 के लिए पोर्टल पर पंजीकरण शुरू कर दिए गए हैं। इस योजना के अंतर्गत राज्य के सभी किसान अपनी फसलों का ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं। किसानों को समय पर उचित मूल्य, फसल बीमा, मुआवजा, सरकारी योजनाओं का लाभ और सब्सिडी का लाभ दिलाने के लिए मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल शुरू किया गया है। रबी फसलों के लिए ऑनलाइन पंजीकरण की अंतिम तिथि जल्द ही निर्धारित की जाएगी।

Meri Fasal Mera Byora Rabi 2025-26 Overview

Name of schemeMeri Fasal Mera Byora Yojana
SeasonRabi 2025-26
StateHaryana
BeneficiaryAll farmers of Haryana
ObjectiveTo provide MSP, crop insurance, subsidy and government scheme benefits to farmers
Application ModeOnline
Last DateTo be notified
Official Websitefasal.haryana.gov.in

Meri Fasal Mera Byora Rabi 2025-26 एमएसपी रेट लिस्ट

SR NoCropsMSP RMS 2026-27Production Cost RMS 2026-27Margin on cost (%)MSP RMS 2025-26Increase in MSP
1गेहूं258512391092425160
2जौ21501361581980170
3चना58753699595650225
4मसूर70003705896700300
5रेपसीड और सरसों62003210935950250
6कुसुम65404360505940600

Meri Fasal Mera Byora Rabi 2025-26 उद्देश्य

मेरी फसल मेरा ब्यौरा योजना का मुख्य उद्देश्य हरियाणा के किसानों को उनकी फसलों का सही मूल्य, बीमा सुरक्षा, मुआवजा और सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाना है। इस पोर्टल पर पंजीकरण करने से किसानों को फसल बेचने में आसानी होती है और उन्हें समय पर सब्सिडी तथा अन्य योजनाओं का लाभ सीधे उनके बैंक खाते में पहुंचता है।

Meri Fasal Mera Byora Rabi 2025-26 पात्रता

पात्र किसान: हरियाणा राज्य का कोई भी किसान जिसकी अपनी जमीन है या बटाईदार किसान भी मेरी फसल मेरा ब्यौरा योजना के लिए पंजीकरण कर सकते हैं।

Meri Fasal Mera Byora Rabi 2025-26 लाभ

  • किसानों को समय पर न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर फसल बेचने की सुविधा।
  • फसल बीमा और प्राकृतिक आपदा से मुआवजा।
  • किसानों को समय पर सब्सिडी और सरकारी योजनाओं का लाभ।
  • ऑनलाइन पंजीकरण के माध्यम से किसानों की संपूर्ण जानकारी सरकार तक पहुंचती है।
  • फसल कटाई के बाद किसानों को समय पर भुगतान की गारंटी।

How to Apply Meri Fasal Mera Byora Rabi 2025-26

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट fasal.haryana.gov.in पर जाएं।
  • होम पेज पर “पंजीकरण करें” (Register) विकल्प पर क्लिक करें।
  • इसके बाद किसान को अपनी जमीन, बैंक और फसल की जानकारी भरनी होगी।
  • सभी जरूरी दस्तावेज अपलोड करें जैसे आधार कार्ड, बैंक पासबुक, जमीन के कागजात आदि।
  • जानकारी भरने के बाद फॉर्म को सबमिट करें और रसीद प्रिंट कर लें।

Meri Fasal Mera Byora Rabi 2025-26 Important Links

Last Date Apply Online Form31.01.2026
MFMB Rabi 2025-26 Apply OnlineApply now
MSP Price for Rabi Crops 2026-27Download pdf
Official Websitefasal.haryana.gov.in
Check All Latest Haryana Schemeswww.iharyana.in
Join WhatsApp Join Telegram