Kurukshetra NIT Non Teaching Vacancy 2025 : राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान कुरुक्षेत्र में 46 पदों पर भर्ती

Kurukshetra NIT Non Teaching Vacancy 2025: राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान कुरुक्षेत्र ने गैर-शिक्षण (Non Teaching) के 46 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। इसमें महिला और पुरुष दोनों अभ्यर्थियों से ऑनलाइन एवं ऑफलाइन मोड में आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। योग्य उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन 18 अगस्त 2025 से कर सकते हैं और आवेदन की अंतिम तिथि 30 सितंबर 2025 निर्धारित की गई है। इसके साथ ही आवेदन की हार्ड कॉपी 06 अक्टूबर 2025 तक निर्धारित पते पर भेजनी होगी।

Kurukshetra NIT Non Teaching Vacancy 2025 Overview

Recruitment OrganizationNational Institute of Technology, Kurukshetra (HR)
Post NameNon Teaching Various Posts
Advt No.21/2025
Vacancies46 Posts
Salary/ Pay ScaleAs Per NIT Rules
Job LocationKurukshetra (Haryana)
Mode of ApplyOnline & Offline
Start Date Form18.08.2025
Last Date Form30.09.2025
Send Hard Copy06.10.2025
Official Websitenitkkr.ac.in

Kurukshetra NIT Non Teaching Vacancy 2025 Vacancy Details (पदों का विवरण)

कुरुक्षेत्र राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान द्वारा गैर-शिक्षण पदों पर कुल 46 रिक्तियों को भरने के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।

पद का नाम (Post Name)कुल पद (Total)
Stenographer02
Sr. Stenographer01
Junior Engineer (Civil)03
Junior Engineer (Electrical)01
Students Activity & Sports Assistant01
Library & Information Assistant01
Senior Assistant03
Junior Assistant02
Technical Assistant12
Senior Technician07
Personal Assistant01
Technician12
कुल (Total)46

Kurukshetra NIT Non Teaching Vacancy 2025 Important Dates

कुरुक्षेत्र एनआईटी नॉन टीचिंग भर्ती 2025 का नोटिफिकेशन 16 अगस्त 2025 को जारी किया गया था। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन 18 अगस्त 2025 से शुरू हो चुके हैं और आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 सितंबर 2025 रात 11:59 बजे तक निर्धारित की गई है। साथ ही आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी 06 अक्टूबर 2025 तक निर्धारित पते पर भेजी जानी आवश्यक है। अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे समय रहते आवेदन प्रक्रिया पूरी करें।

Kurukshetra NIT Non Teaching Vacancy 2025 Application Fee

इस भर्ती में सामान्य, ओबीसी एवं ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 1000/- रुपये रखा गया है जबकि एससी, एसटी एवं दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 500/- रुपये है। आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करना होगा।

Kurukshetra NIT Non Teaching Vacancy 2025 Age Limit

इस भर्ती में आयु सीमा पद के अनुसार अलग-अलग निर्धारित की गई है। आयु की गणना 30.09.2025 के आधार पर की जाएगी। आरक्षित वर्गों को सरकार के नियम अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

Kurukshetra NIT Non Teaching Vacancy 2025 Educational Qualification

गैर-शिक्षण विभिन्न पदों के लिए अभ्यर्थियों की शैक्षणिक योग्यता अलग-अलग है। विस्तृत जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन को देखें।

Kurukshetra NIT Non Teaching Vacancy 2025 Selection Process

इस भर्ती की चयन प्रक्रिया में लिखित परीक्षा, स्किल टेस्ट (यदि आवश्यक हो), दस्तावेज़ सत्यापन और मेडिकल परीक्षा शामिल हैं।

How to Apply Kurukshetra NIT Non Teaching Vacancy 2025

  • सबसे पहले अभ्यर्थी को एनआईटी कुरुक्षेत्र की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।
  • होम पेज पर भर्ती अनुभाग में Kurukshetra NIT Non Teaching Recruitment 2025 नोटिफिकेशन खोलना है।
  • नोटिफिकेशन को ध्यानपूर्वक पढ़कर उसमें दिए गए निर्देशों का पालन करना है।
  • अब “Apply Online” लिंक पर क्लिक कर आवेदन फॉर्म भरना है।
  • सभी आवश्यक दस्तावेज, फोटो एवं हस्ताक्षर अपलोड करना है।
  • आवेदन शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करना है।
  • फॉर्म को अंतिम रूप से सबमिट करने के बाद प्रिंट आउट निकालकर निर्धारित पते पर भेजना है।

Kurukshetra NIT Non Teaching Vacancy 2025 Important Links

Start Date Online Application form18 August 2025
Last Date Online Application form30 September 2025
Send Application ToRegistrar, National Institute of Technology, Kurukshetra-136119 (Haryana)
Apply OnlineClick Here
Official NotificationDownload Here
Official Websitenitkkr.ac.in
Check All Latest Jobswww.iharyana.in
Join WhatsApp Join Telegram