IB MTS Recruitment 2025: इंटेलिजेंस ब्यूरो में मल्टी टास्किंग स्टाफ के 362 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी

IB MTS Recruitment 2025: गृह मंत्रालय (MHA), इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) ने मल्टी-टास्किंग स्टाफ (MTS) जनरल के 362 पदों पर भर्ती का नवीनतम नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। यह शॉर्ट नोटिस 22-28 नवंबर 2025 के रोजगार समाचार पत्र में प्रकाशित हुआ है। IB MTS (General) भर्ती 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन 22 नवंबर 2025 से शुरू हो जाएंगे और आवेदन करने की अंतिम तिथि 14 दिसंबर 2025 निर्धारित की गई है। उम्मीदवार mha.gov.in वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर सकते हैं।

IB MTS Recruitment 2025 Overview

Recruitment OrganizationIntelligence Bureau (IB), MHA
Post NameMTS (General)
Advt No.
Vacancies362 Posts
Salary/ Pay ScaleAs per IB Rules
Job LocationAll India
Mode of ApplyOnline
Last Date Form14.12.2025
Official Websitemha.gov.in

IB MTS Recruitment 2025 Vacancy Details

इंटेलिजेंस ब्यूरो द्वारा मल्टी-टास्किंग स्टाफ (जनरल) के कुल 362 पदों पर योग्य उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी।

SNSubsidiary Intelligence Bureau / SIBUROBC (NCL)SCSTEWSTotal
1Agartala201216
2Ahmedabad111104
3Aizawl6004111
4Amritsar311207
5Bengaluru212016
6Bhopal2323111
7Bhubaneswar320207
8Chandigarh350019
9Chennai411118
10Dehradun001001
11Delhi/IB Hqrs443041713108
12Gangtok410218
13Guwahati301116
14Hyderabad312006
15Imphal100001
16Itanagar120012125
17Jaipur000000
18Jammu211105
19Kalimpong102003
20Kohima410106
21Kolkata320106
22Leh6301010
23Lucknow1332312
24Meerut001001
25Mumbai10443122
26Nagpur210003
27Panaji200002
28Patna401106
29Raipur201003
30Ranchi001012
31Shillong400127
32Shimla122117
33Siliguri310105
34Srinagar5411314
35Trivandrum9101113
36Varanasi200103
37Vijayawada200103
Total16072425434362

IB MTS Recruitment 2025 Important Dates

IB MTS भर्ती 2025 का शॉर्ट नोटिस 22-28 नवंबर 2025 को रोजगार समाचार पत्र में जारी हुआ है। ऑनलाइन आवेदन 22 नवंबर 2025 से शुरू होंगे और आवेदन की अंतिम तिथि 14 दिसंबर 2025 निर्धारित की गई है। परीक्षा तिथि बाद में जारी की जाएगी।

IB MTS Recruitment 2025 Application Fee

IB MTS भर्ती 2025 में सामान्य, ओबीसी एवं ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 650 रुपए रखा गया है जबकि एससी-एसटी, पीडब्ल्यूडी, महिला एवं पूर्व सैनिक वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 550 रुपए निर्धारित किया गया है। भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करना होगा।

IB MTS Recruitment 2025 Age Limit

इस भर्ती के लिए आयु सीमा 18 से 25 वर्ष रखी गई है। आयु सीमा की गणना 14 दिसंबर 2025 के आधार पर की जाएगी। आरक्षित वर्गों को नियमानुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

IB MTS Recruitment 2025 Educational Qualification

Post NameVacancyQualification
MTS (General)36210th Pass

IB MTS Recruitment 2025 Selection Process

IB MTS भर्ती 2025 में चयन प्रक्रिया में Tier-I ऑब्जेक्टिव परीक्षा, Tier-II इंग्लिश विषयात्मक परीक्षा, दस्तावेज़ सत्यापन और मेडिकल परीक्षा शामिल हैं।

How to Apply IB MTS Recruitment 2025

  • सबसे पहले उम्मीदवार को गृह मंत्रालय (MHA) की आधिकारिक वेबसाइट mha.gov.in पर जाना है।
  • इसके बाद भर्ती सेक्शन में IB MTS Recruitment 2025 ऑनलाइन आवेदन लिंक पर क्लिक करें।
  • अब नोटिफिकेशन को ध्यानपूर्वक पढ़ लें।
  • इसके बाद “Apply Online” लिंक पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन करें।
  • आवेदन फॉर्म में सभी आवश्यक जानकारी सही-सही भरें।
  • सभी आवश्यक दस्तावेज, फोटो एवं सिग्नेचर अपलोड करें।
  • अपनी कैटेगरी के अनुसार आवेदन शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करें।
  • अंत में आवेदन फॉर्म सबमिट करें और उसका प्रिंटआउट सुरक्षित रख लें।

IB MTS Recruitment 2025 Important Links

IB MTS 2025 Start Date Apply OnlineFrom 22.11.2025
IB MTS 2025 Last Date Apply Online14.12.2025
Official Websitemha.gov.in
Check All Latest Jobswww.iharyana.in
Join WhatsApp Join Telegram