HBSE HOS Compartment Exam March 2026: हरियाणा ओपन बोर्ड 10वी, 12वी परीक्षा मार्च 2026 के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरु

HBSE HOS Compartment Exam March 2026: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (HBSE) द्वारा HOS/CTP/Additional/Re-Appear परीक्षा मार्च 2026 के लिए महत्वपूर्ण सर्कुलर जारी किया गया है। जिन अभ्यर्थियों को वरिष्ठ माध्यमिक (सेनियर सेकेंडरी) एवं सीनियर सेकेंडरी CTP/Re-appear श्रेणी में आवेदन करना है, वे निर्धारित तिथियों में ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in पर स्वीकार किए जाएंगे।

HBSE HOS Compartment Exam March 2026 Overview

Organizationहरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (HBSE)
Exam NameHOS / CTP / Additional / Re-Appear Exam March 2026
Circular No.BSEH/HOS/2025/10
Date20.11.2025
Mode of ApplyOnline
Official Websitebseh.org.in

HBSE HOS Compartment Exam March 2026 Fee Schedule (Secondary)

शुल्क प्रकारआवेदन तिथिसीटीपी/एडिशनल/आंशिक विषय शुल्कसुधार/पूर्ण विषय शुल्क
बिना विलंब शुल्क24.11.2025 से 02.12.2025₹1250₹1150
₹100 विलंब शुल्क सहित03.12.2025 से 11.12.2025₹1350₹1250
₹300 विलंब शुल्क सहित12.12.2025 से 21.12.2025₹1550₹1450
₹1000 विलंब शुल्क सहित22.12.2025 से 31.12.2025₹2250₹2050

HBSE HOS Compartment Exam March 2026 Fee Schedule (Senior Secondary)

शुल्क प्रकारआवेदन तिथिसीटीपी/एडिशनल/आंशिक विषय शुल्कसुधार/पूर्ण विषय शुल्क
बिना विलंब शुल्क24.11.2025 से 02.12.2025₹1300₹1200
₹100 विलंब शुल्क सहित03.12.2025 से 11.12.2025₹1400₹1300
₹300 विलंब शुल्क सहित12.12.2025 से 21.12.2025₹1600₹1500
₹1000 विलंब शुल्क सहित22.12.2025 से 31.12.2025₹2300₹2100

महत्वपूर्ण निर्देश (Official Instructions)

  • अन्य राज्यों के बोर्ड से आवेदन करने वाले विद्यार्थी यदि सीनियर सेकेंडरी में 06 या अधिक विषय और सेकेंडरी में 05 या अधिक विषय रखते हैं, तो उन्हें अधिकतम 04 विषयों का लाभ ही मिलेगा।
  • अन्य राज्य बोर्ड से आवेदन करने वाले परीक्षार्थी केवल उन्हीं विषयों का चयन करेंगे जो हरियाणा ओपन स्कूल पाठ्यक्रम में उपलब्ध हैं।
  • CTP / Re-Appear परीक्षार्थियों के लिए लिखित और प्रायोगिक दोनों परीक्षाएँ देना अनिवार्य है।
  • शैक्षिक (Academic) परीक्षा में असफल रहे विद्यार्थी अंतिम अवसर समाप्त होने के 5 वर्ष के अंदर HBSE CTP श्रेणी में प्रवेश ले सकते हैं।
  • ऑनलाइन आवेदन करते समय विद्यार्थियों को अपनी मार्कशीट, कंपार्टमेंट कार्ड, अतिरिक्त विषय कार्ड और प्रमाण पत्र डाक द्वारा बोर्ड कार्यालय भेजना अनिवार्य है।

HBSE HOS Compartment Exam March 2026 – How to Apply

  • सबसे पहले अभ्यर्थी को HBSE की आधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in पर जाना है।
  • होमपेज पर Online Application लिंक पर क्लिक करना है।
  • HOS/CTP/Additional/Re-appear Exam March 2026 का फॉर्म चुनें।
  • अपनी जानकारी सही-सही भरें और विषय का चयन सावधानी से करें।
  • दस्तावेज अपलोड करें — मार्कशीट, कंपार्टमेंट कार्ड, फोटो & सिग्नेचर।
  • अपनी कैटेगरी के अनुसार फीस का ऑनलाइन भुगतान करें।
  • अंत में फॉर्म सबमिट करके प्रिंटआउट सुरक्षित रखें।

HBSE HOS Compartment Exam March 2026 Important Links

Apply Start24.11.2025
Last Date (Without Late Fees)02.12.2025
Apply OnlineClick Here
Official NotificationDownload from here
Official Websitebseh.org.in
Check All Latest Updatesiharyana.in
Join WhatsApp Join Telegram