Haryana Post Matric Scholarship 2025: हरियाणा पीएमएस छात्रवृत्ति योजना एससी, ओबीसी, डीएनटी के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू

Haryana Post Matric Scholarship 2025: हरियाणा सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा अनुसूचित जाति (SC) तथा अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) और डीनोटिफाइड जनजाति (DNT) विद्यार्थियों के लिए पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप योजना (PM-YASASVI Component-II) के ऑनलाइन आवेदन शुरू कर दिए गए हैं। यह आवेदन 2025-26 शैक्षणिक सत्र के लिए नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल पर आमंत्रित किए गए हैं। आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा में सहयोग प्रदान करने के लिए यह स्कॉलरशिप चलाई जा रही है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 28 फरवरी 2026 है।

Haryana Post Matric Scholarship 2025 Overview

Name of DepartmentSocial Justice, Empowerment & Welfare Department, Haryana
Name of SchemePost Matric Scholarship (SC/OBC/DNT) PM-YASASVI Component-II
EligibilitySC / OBC / DNT Category, Haryana Resident, Family Income ≤ ₹2.50 Lakh
Beneficiary10वीं के बाद पढ़ रहे विद्यार्थी (College/ITI/Professional/Technical Courses)
CategoryGovernment Scholarship
Application ModeOnline
Last Date28 February 2026
Official Websitescholarships.gov.in / haryanascbc.gov.in

Haryana Post Matric Scholarship 2025 उद्देश्य

इस योजना का उद्देश्य SC, OBC एवं DNT वर्ग के उन विद्यार्थियों को आर्थिक सहायता प्रदान करना है जो 10वीं के बाद उच्च शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं। इससे छात्रों को कॉलेज, प्रोफेशनल कोर्स, आईटीआई, डिप्लोमा आदि में बिना वित्तीय रुकावट पढ़ाई जारी रखने में मदद मिलती है।

Haryana Post Matric Scholarship 2025 पात्रता

विद्यार्थी को इस छात्रवृत्ति के लिए कुछ जरूरी पात्रता शर्तों को पूरा करना होता है। सबसे पहले विद्यार्थी का SC, OBC या DNT वर्ग से होना आवश्यक है। इसके साथ ही परिवार की वार्षिक आय ₹2.50 लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए। आवेदन करने वाला अभ्यर्थी हरियाणा राज्य का स्थायी निवासी होना चाहिए। इसके अलावा विद्यार्थी 10वीं के बाद किसी मान्यता प्राप्त प्राइवेट कॉलेज, संस्थान, आईटीआई या किसी प्रोफेशनल कोर्स में नियमित रूप से अध्ययनरत होना जरूरी है।

Haryana Post Matric Scholarship 2025 आवश्यक दस्तावेज

  • पिछली कक्षा की मार्कशीट
  • होस्टल प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
  • अटेंडेंस प्रमाण पत्र
  • हरियाणा निवासी प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र (SC/OBC/DNT)
  • फीस रसीद
  • आय प्रमाण पत्र
  • 10वीं पास सर्टिफिकेट
  • 12वीं पास सर्टिफिकेट
  • संस्थान की फीस संरचना

How to Apply PHaryana Post Matric Scholarship 2025

  • सबसे पहले नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल scholarships.gov.in पर जाएं।
  • होम पेज पर New Registration ऑप्शन चुनें।
  • अब Post Matric Scholarship Scheme (SC/OBC/DNT) 2025-26 का चयन करें।
  • सभी निर्देश ध्यान से पढ़कर I Agree पर क्लिक करें।
  • अपना मोबाइल नंबर व ईमेल आईडी दर्ज करके रजिस्ट्रेशन पूरा करें।
  • लॉगिन करें और आवेदन फॉर्म में सभी जानकारी सही-सही भरें।
  • सभी जरूरी दस्तावेज उचित साइज़ में अपलोड करें (20kb–500kb)।
  • फॉर्म भरने के बाद फाइनल सबमिट करें और प्रिंट आउट सुरक्षित रखें।

Haryana Post Matric Scholarship 2025 Important Links

Haryana PMS Scholarship 2025 Last Date28.12.2026
Haryana PMS Scholarship 2025 Apply OnlineApply from here
Haryana PMS Scholarship 2025 Official NotificationDownload Here
Official Websiteharyanascbc.gov.in
Check All Latest Jobsiharyana.in
Join WhatsApp Join Telegram