Haryana HARTRON Assessors Recruitment 2026: हरियाणा हारट्रॉन में असेसर्स के पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी

Haryana HARTRON Assessors Recruitment 2026: हरियाणा स्टेट इलेक्ट्रॉनिक्स डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड (HARTRON) द्वारा असेसर (Assessors) के 300 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। इस भर्ती के अंतर्गत योग्य महिला एवं पुरुष अभ्यर्थियों से ऑनलाइन मोड में आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। हरट्रॉन असेसर भर्ती 2026 के लिए ऑनलाइन आवेदन 15 जनवरी 2026 से शुरू हो चुके हैं और आवेदन करने की अंतिम तिथि 05 फरवरी 2026 रात 11:59 बजे तक निर्धारित की गई है।

Haryana HARTRON Assessors Recruitment 2026 Overview

Recruitment OrganizationHaryana State Electronics Development Corporation Ltd (HARTRON)
Post NameAssessors
Advt No.Hartron/ASD/2026/01
Vacancies300 Posts
Salary/ Pay ScaleCheck Advertisement
Job LocationHaryana
Job BasisPart-Time
Mode of ApplyOnline
Last Date Form05.02.2026
Official Websitehartron.org.in

Haryana HARTRON Assessors Recruitment 2026 Vacancy Details

हरियाणा हारट्रॉन द्वारा असेसर पद के कुल 300 पदों पर योग्य अभ्यर्थियों की नियुक्ति की जाएगी। जिला अनुसार पदों का विवरण नीचे दिया गया है।

Sr. No.District NameTotal Post
01Ambala08
02Bhiwani18
03Charkhi Dadri12
04Faridabad06
05Fatehabad18
06Gurugram06
07Hisar34
08Jind16
09Jhajjar04
10Kaithal24
11Karnal14
12Kurukshetra18
13Mahendragarh12
14Nuh08
15Palwal08
16Panipat16
17Rewari10
18Rohtak18
19Sirsa14
20Sonipat18
21Yamuna Nagar18
22Panchkula00

Haryana HARTRON Assessors Recruitment 2026 Important Dates

हरट्रॉन असेसर भर्ती 2026 का नोटिफिकेशन 15 जनवरी 2026 को जारी किया गया है। ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया भी 15 जनवरी 2026 से शुरू हो चुकी है और आवेदन करने की अंतिम तिथि 05 फरवरी 2026 रात 11:59 बजे तक रखी गई है। अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे अंतिम तिथि से पहले आवेदन प्रक्रिया पूरी कर लें।

Haryana HARTRON Assessors Recruitment 2026 Application Fee

हरट्रॉन असेसर भर्ती 2026 के लिए सभी वर्गों के अभ्यर्थियों हेतु आवेदन शुल्क ₹590 निर्धारित किया गया है। आवेदन शुल्क का भुगतान केवल ऑनलाइन माध्यम से किया जाएगा।

Haryana HARTRON Assessors Recruitment 2026 Age Limit

हरट्रॉन असेसर भर्ती 2026 के लिए आयु सीमा से संबंधित जानकारी आधिकारिक नोटिफिकेशन में स्पष्ट रूप से नहीं दी गई है। आयु सीमा एवं आरक्षण से संबंधित नियम हरियाणा सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुसार लागू होंगे।

Haryana HARTRON Assessors Recruitment 2026 Educational Qualification

Post NameVacancyQualification
Assessors300B.E./B.Tech/M.Sc (IT/CS) or MCA, 2 yrs exp.

Haryana HARTRON Assessors Recruitment 2026 Selection Process

हरट्रॉन असेसर भर्ती 2026 में अभ्यर्थियों का चयन ऑनलाइन परीक्षा, साक्षात्कार, दस्तावेज सत्यापन एवं मेडिकल परीक्षण के आधार पर किया जाएगा। सभी चरणों में सफल अभ्यर्थियों की अंतिम मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी।

How to Apply Haryana HARTRON Assessors Recruitment 2026

  • सबसे पहले अभ्यर्थी को हरट्रॉन की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।
  • होम पेज पर HARTRON Assessors Recruitment 2026 के नोटिफिकेशन लिंक पर क्लिक करें।
  • नोटिफिकेशन को ध्यानपूर्वक पढ़कर अपनी पात्रता की जांच करें।
  • इसके बाद Apply Online लिंक पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन करें।
  • आवेदन फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी सही-सही भरें।
  • आवश्यक दस्तावेज, फोटो एवं सिग्नेचर अपलोड करें।
  • आवेदन शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करें।
  • अंत में फॉर्म सबमिट करके उसका प्रिंटआउट सुरक्षित रख लें।

Haryana HARTRON Assessors Recruitment 2026 Important Links

Start Online Application15.01.2026
Last Date Online Application05.02.2026
Apply OnlineClick Here
Official NotificationClick Here
Official Websitehartron.org.in
Check All Latest Jobswww.iharyana.in
Join WhatsApp Join Telegram
thoda uniqe syyle me bnao