Haryana Group C Recruitment 03 2026: हरियाणा ग्रुप सी विज्ञापन संख्या 03/2026 के 1759 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी

Haryana Group C Recruitment 03 2026: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) द्वारा स्टेनोग्राफर / स्टेनो टाइपिस्ट (अंग्रेजी एवं हिंदी) पदों पर भर्ती के लिए CET Mains विज्ञापन संख्या 03/2026 जारी कर दिया गया है। इस भर्ती के अंतर्गत कुल 1759 पदों पर योग्य महिला एवं पुरुष अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। HSSC Advt 03/2026 स्टेनो भर्ती का नोटिफिकेशन 09 जनवरी 2026 को जारी किया गया है तथा ऑनलाइन आवेदन 02 फरवरी 2026 से शुरू होकर 15 फरवरी 2026 तक भरे जाएंगे। इच्छुक एवं पात्र अभ्यर्थी HSSC की आधिकारिक वेबसाइट hssc.gov.in या adv032026.hryssc.com के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

Haryana Group C Recruitment 03 2026 Overview

Recruitment OrganizationHaryana Staff Selection Commission (HSSC)
Post NameSteno / Steno Typist (English & Hindi)
Advertisement No.03/2026
Total Vacancies1759 Posts
Job LocationHaryana
Mode of ApplyOnline
Last Date Form15.02.2026
Official Websitehssc.gov.in

Haryana Group C Recruitment 03 2026 Vacancy Details

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा CET Mains के माध्यम से स्टेनोग्राफर एवं स्टेनो टाइपिस्ट के कुल 1759 पदों पर भर्ती की जाएगी।

Post NameTotal Post
Steno / Steno Typist (Various Posts)1759
Total1759

Haryana Group C Recruitment 03 2026 Important Dates

HSSC स्टेनो भर्ती 2026 का आधिकारिक नोटिफिकेशन 09 जनवरी 2026 को जारी किया गया है। ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 02 फरवरी 2026 से शुरू होगी तथा आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 फरवरी 2026 निर्धारित की गई है। CET Mains परीक्षा की तिथि आयोग द्वारा बाद में घोषित की जाएगी।

Haryana Group C Recruitment 03 2026 Application Fee

इस भर्ती में सभी श्रेणियों के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क शून्य रखा गया है। सामान्य, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस, एससी, एसटी, महिला एवं दिव्यांग सभी उम्मीदवार निशुल्क ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Haryana Group C Recruitment 03 2026 Age Limit

HSSC स्टेनो भर्ती 2026 के लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु सीमा 42 वर्ष रखी गई है। आयु सीमा की गणना 01 जनवरी 2026 को आधार मानकर की जाएगी। आरक्षित वर्गों को हरियाणा सरकार के नियमों के अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट प्रदान की जाएगी।

Haryana Group C Recruitment 03 2026 Educational Qualification

Post NameVacancyQualification
Steno / Steno Typist175912वीं पास + स्टेनोग्राफी + टाइपिंग + सीईटी पास

HSSC Advt 3/2026 Steno Recruitment 2026 Selection Process

HSSC स्टेनो भर्ती 2026 में अभ्यर्थियों का चयन CET स्कोर के आधार पर शॉर्टलिस्टिंग, इसके बाद CET Mains परीक्षा, संबंधित पद के अनुसार स्किल टेस्ट, दस्तावेज सत्यापन एवं मेडिकल परीक्षण के आधार पर किया जाएगा।

How to Apply HSSC Advt 3/2026 Steno Recruitment 2026

  • सबसे पहले अभ्यर्थी को HSSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • इसके बाद Advt 03/2026 Steno Recruitment नोटिफिकेशन लिंक पर क्लिक करें।
  • नोटिफिकेशन को ध्यानपूर्वक पढ़ें और अपनी पात्रता जांच लें।
  • अब Apply Online लिंक पर क्लिक कर रजिस्ट्रेशन करें।
  • आवेदन फॉर्म में सभी आवश्यक जानकारी सही-सही भरें।
  • आवश्यक दस्तावेज, फोटो और सिग्नेचर अपलोड करें।
  • आवेदन फॉर्म सबमिट करें और भविष्य के लिए प्रिंटआउट सुरक्षित रखें।

HSSC Advt 3/2026 Steno Recruitment 2026 Important Links

HSSC Group C 2026 Apply Online Start02.02.2026
HSSC Group C 2026 Last Date Online Form15.02.2026
HSSC Group C 2026 Apply OnlineApply from here
HSSC Group C 2026 Official NotificationDownload from here
Official Websitehssc.gov.in
Check Latest Job Updateswww.iharyana.in
Join WhatsApp Join Telegram