Haryana CET Group C Result 2025: हरियाणा सीईटी ग्रुप-सी परीक्षा का परिणाम जारी

Haryana CET Group C Result 2025: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) ग्रुप-सी परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। यह परीक्षा 26 और 27 जुलाई 2025 को आयोजित की गई थी। आयोग ने रिजल्ट को उम्मीदवारों के लॉगिन आईडी में अपलोड कर दिया है। अभ्यर्थी अपने रजिस्ट्रेशन नंबर/मोबाइल नंबर और पासवर्ड की सहायता से अपनी CET Marks Card डाउनलोड कर सकते हैं।

Haryana CET Group C Result 2025 Overview

Recruitment OrganizationHaryana Staff Selection Commission (HSSC)
Exam NameCommon Eligibility Test (CET) Group-C
Exam Date26 और 27 जुलाई 2025
Result Release Date05.12.2025
Result StatusOut
Marks Card AvailabilityCandidate Login में उपलब्ध
Qualifying MarksGeneral – 50%, Reserved (Haryana) – 40%
Official Websitehssc.gov.in

Haryana CET Group C Result 2025 Latest News

कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) ग्रुप-सी परीक्षा का आयोजन 26 और 27 जुलाई 2025 को कराया गया था। हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन ने 05 दिसंबर 2025 को CET Marks Card उम्मीदवारों के लॉगिन आईडी में अपलोड कर दिए हैं। अभ्यर्थी hssc.gov.in या cet2025groupc.hryssc.com पर जाकर अपने रजिस्ट्रेशन नंबर/मोबाइल नंबर और पासवर्ड से लॉगिन करके मार्क्स कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

आयोग ने स्पष्ट किया है कि यह परिणाम अभ्यर्थियों के दस्तावेज़, पात्रता, श्रेणी और अन्य सूचनाओं के सत्यापन पर आधारित है। यदि किसी भी स्तर पर CET Marks Card में छेड़छाड़ पाई जाती है तो अभ्यर्थी का आवेदन रद्द कर दिया जाएगा और कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी।

Haryana CET Group C Result 2025 Written Exam Pattern

परीक्षा मोडऑफलाइन (OMR आधारित)
प्रश्नों का प्रकारMCQ (बहुविकल्पीय प्रश्न)
कुल प्रश्न100
कुल अंक100
समय अवधि1 घंटा 45 मिनट
भाषाहिंदी एवं अंग्रेजी
नेगेटिव मार्किंगनहीं (लेकिन प्रश्न खाली छोड़ने और 5वाँ सर्कल न भरने पर 1 अंक कटेगा)
न्यूनतम योग्यता अंकसामान्य – 50%, आरक्षित – 40%
सेक्शन-A (75% वेटेज)सामान्य जागरूकता, रीजनिंग, गणित, हिंदी, अंग्रेजी, कंप्यूटर
सेक्शन-B (25% वेटेज)हरियाणा का इतिहास, करेंट अफेयर्स, साहित्य, भूगोल, पर्यावरण, संस्कृति

Haryana CET Group C Result 2025 Grievance

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने CET ग्रुप-C परीक्षा का परिणाम 05 दिसंबर 2025 को जारी कर दिया है। आयोग ने इस परिणाम को लेकर अभ्यर्थियों की आपत्तियों और शिकायतों के निवारण के लिए एक विशेष Grievance Committee बनाई है।

आयोग ने सभी अभ्यर्थियों को बताया है कि यदि किसी को अपने जारी किए गए परिणाम को लेकर कोई भी आपत्ति या शिकायत दर्ज करानी है, तो वह इसे केवल ऑनलाइन माध्यम से ही भेज सकता है। इसके लिए आयोग ने एक लिंक जारी किया है https://cet2025groupc.hryssc.com इस लिंक के माध्यम से भेजी गई सभी genuine शिकायतों की जांच Haryana State Litigation Policy 2025 के नियमों के अनुसार की जाएगी। आयोग ने कहा है कि सभी वैध शिकायतों का निवारण चार हफ्तों के भीतर कर दिया जाएगा।

How to Download Haryana CET Group C Result 2025

  • सबसे पहले hssc.gov.in या cet2025groupc.hryssc.com वेबसाइट पर जाएं।
  • इसके बाद लॉगिन वाले विकल्प पर क्लिक करें।
  • रजिस्ट्रेशन नंबर/मोबाइल नंबर और पासवर्ड डालकर लॉगिन करें।
  • CET 2025 Marks Card वाले विकल्प पर क्लिक करें।
  • अब निर्देश पढ़ें और फिर Download Marks Card पर क्लिक करें।
  • आपका CET Marks Card स्क्रीन पर दिखाई देगा, इसे डाउनलोड कर लें।

Haryana CET Group C Result 2025 Important Links

HSSC CET Group C 2025 GrievanceApply form here
HSSC CET Group C 2025 Grievance NoticeDownload from here
HSSC CET Group C 2025 Result Check from here
HSSC CET Group C 2025 Notice PdfDownload from here
Official Websitehssc.gov.in
Check All Latest Jobswww.iharyana.in
Join WhatsApp Join Telegram