Haryana 2002 Voter List: हरियाणा 2002 की वोटर लिस्ट जारी, सभी राज्यों की वोटर लिस्ट पीडीएफ यहां से डाउनलोड करें

Haryana 2002 Voter List Download: चुनाव आयोग ने हरियाणा वोटर लिस्ट 2002 जारी कर दी है। चुनाव आयोग ने देश के 12 राज्यों में स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) प्रक्रिया के दूसरे चरण की शुरुआत कर दी है। अब आयोग का लक्ष्य है कि 2026 से पहले हर राज्य की वोटर लिस्ट पूरी तरह सटीक और शुद्ध हो जाए। हरियाणा में इस बार ऑनलाइन फॉर्म भरने की सुविधा भी दी गई है, जिससे मतदाता घर बैठे आवश्यक विवरण ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों तरीकों से जमा कर सकते हैं।

अगर किसी व्यक्ति का नाम 2002 की वोटर लिस्ट में है तो वह आसानी से अपनी जानकारी वेरीफाई करा सकता है। यदि नाम शामिल नहीं है तो उसके माता-पिता, दादा-दादी या किसी रिश्तेदार का नाम 2002 लिस्ट में होना जरूरी है। हरियाणा की सभी विधानसभा सीटों के हर बूथ की वोटर लिस्ट की गहन जांच चल रही है। मृत और स्थाई रूप से शिफ्ट हो चुके मतदाताओं की पहचान बीएलओ द्वारा की जाएगी और उनके नाम हटाए जाएंगे।

हरियाणा 2002 की वोटर लिस्ट और SIR की शुरुआत

देशभर के कई राज्यों में विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) अभियान शुरू हो चुका है और मतदाता सूची को फिलहाल फ्रीज कर दिया गया है। इस अभियान के तहत बीएलओ घर-घर जाकर परिगणना प्रपत्र भरवा रहे हैं। यह प्रक्रिया 24 दिसंबर से 29 दिसंबर 2025 तक चलेगी। हरियाणा में लाखों मतदाता हैं जिनमें पुरुष, महिलाएं और अन्य श्रेणी के मतदाता शामिल हैं।

स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) वोटर लिस्ट को अपडेट करने की चुनाव आयोग की विशेष प्रक्रिया है। इसके तहत 18+ नए मतदाताओं के नाम जोड़े जाते हैं, गलतियों को ठीक किया जाता है और मृत एवं शिफ्ट हो चुके मतदाताओं के नाम हटाए जाते हैं। लगभग 22 साल बाद फिर से SIR किया जा रहा है, इसलिए 2002–04 की वोटर लिस्ट से मिलान अनिवार्य है।

Haryana 2002 Voter List Download

मतदाता सूची में आपका नाम बना रहे, इसके लिए 2002 की वोटर लिस्ट की जरूरत पड़ती है। यदि आपका नाम 2002 वोटर लिस्ट में नहीं है तो आपके परिवार के किसी सदस्य का नाम होना आवश्यक है। नीचे हम हरियाणा की 2002 वोटर लिस्ट डाउनलोड करने का सरल तरीका बता रहे हैं। इसके साथ ही अन्य राज्यों की 2002 वोटर लिस्ट के डायरेक्ट लिंक भी उपलब्ध करवा दिए हैं।

How to Download Haryana 2002 Voter List PDF

  • सबसे पहले मतदाता सेवा पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट voters.eci.gov.in पर जाएं।
  • होम पेज पर सर्विस सेक्शन में “Search Your Name in Last SIR” लिंक पर क्लिक करें।
  • अब राज्य के रूप में Haryana चुनें, फिर जिला, विधानसभा क्षेत्र और अपना पोलिंग बूथ सेलेक्ट करें।
  • व्यू बटन पर क्लिक करते ही आपके क्षेत्र की वोटर लिस्ट पीडीएफ खुल जाएगी।
  • आप इसमें अपना या अपने माता-पिता/रिश्तेदार का नाम आसानी से सर्च कर सकते हैं।

Haryana 2002 Voter List Important Links

All States Voter List Pdf (2002)Download from here
Haryana Voter List Pdf (2002)Download from here
Other States Voter Listeci.gov.in
Ckeck All Latest Updateswww.iharyana.in
Join WhatsApp Join Telegram