Delhi DTU Non Teaching Recruitment 2025: दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी में नॉन टीचिंग पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, आवेदन शुरु

Delhi DTU Non Teaching Recruitment 2025: दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी (DTU) ने नॉन टीचिंग पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी है। इस भर्ती के तहत जूनियर ऑफिस असिस्टेंट (JOA) और ऑफिस असिस्टेंट / डेटा एंट्री ऑपरेटर (DEO) सहित कुल 66 पदों पर योग्य उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। डीटीयू नॉन टीचिंग भर्ती 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन 10 नवंबर 2025 से शुरू होंगे और आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 नवंबर 2025 रात 11:59 बजे तक निर्धारित की गई है।

Delhi DTU Non Teaching Recruitment 2025 Overview

Recruitment OrganizationDelhi Technological University (DTU), Delhi
Post NameJunior Office Assistant (JOA), Office Assistant / Data Entry Operator (DEO)
Advt No.03/2025
Vacancies66 Posts
Salary/ Pay ScalePost Wise (Level-2 to Level-4, ₹19,900 – ₹25,500/-)
Job LocationNew Delhi
Mode of ApplyOnline
Last Date Form30.11.2025 (11:59 PM)
Official Websitedtu.ac.in

Delhi DTU Non Teaching Recruitment 2025 Vacancy Details

दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी द्वारा नॉन टीचिंग पदों पर कुल 66 रिक्तियों के लिए भर्ती आयोजित की जा रही है जिसमें निम्नलिखित पद शामिल हैं:

Delhi DTU Non Teaching Recruitment 2025 Important Dates

डीटीयू नॉन टीचिंग भर्ती 2025 के लिए आधिकारिक अधिसूचना 07 नवंबर 2025 को जारी की गई है। ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 10 नवंबर 2025 से शुरू होकर 30 नवंबर 2025 रात 11:59 बजे तक चलेगी। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अंतिम तिथि से पहले अपना आवेदन फॉर्म भरें।

Delhi DTU Non Teaching Recruitment 2025 Application Fee

डीटीयू नॉन टीचिंग भर्ती के लिए सामान्य एवं ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क ₹1500 निर्धारित किया गया है जबकि ईडब्ल्यूएस, एससी, एसटी, ईएसएम एवं पीएच उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क ₹750 रखा गया है। आवेदन शुल्क का भुगतान केवल ऑनलाइन माध्यम से ही किया जा सकेगा।

Delhi DTU Non Teaching Recruitment 2025 Age Limit

डीटीयू नॉन टीचिंग भर्ती 2025 में जूनियर ऑफिस असिस्टेंट (JOA) पद के लिए आयु सीमा 18 से 32 वर्ष तक निर्धारित की गई है जबकि ऑफिस असिस्टेंट / डेटा एंट्री ऑपरेटर (DEO) पद के लिए आयु सीमा 18 से 35 वर्ष तक है। आयु की गणना 30 नवंबर 2025 के अनुसार की जाएगी और आरक्षित वर्गों को नियमों के अनुसार आयु में छूट दी जाएगी।

Delhi DTU Non Teaching Recruitment 2025 Educational Qualification

Post NameVacancyQualification
Junior Office Assistant (JOA)50Any Graduation Degree, Typing Speed (English: 35 wpm / Hindi: 30 wpm)
Office Assistant / Data Entry Operator (DEO)16Any Graduation Degree, Typing Speed (English: 35 wpm / Hindi: 30 wpm), 02 Years Experience

Delhi DTU Non Teaching Recruitment 2025 Selection Process

डीटीयू नॉन टीचिंग भर्ती 2025 में उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, टाइपिंग टेस्ट, दस्तावेज़ सत्यापन और मेडिकल परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा।

How to Apply Delhi DTU Non Teaching Recruitment 2025

  • सबसे पहले उम्मीदवार को दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट dtu.ac.in पर जाना है।
  • इसके बाद भर्ती सेक्शन में जाकर “DTU Non Teaching Recruitment 2025” लिंक पर क्लिक करें।
  • नोटिफिकेशन को ध्यानपूर्वक पढ़ें और आवेदन लिंक पर क्लिक करें।
  • अब उम्मीदवार को रजिस्ट्रेशन कर लॉगिन करना है।
  • आवेदन फॉर्म में सभी आवश्यक जानकारी भरें और दस्तावेज़ अपलोड करें।
  • इसके बाद आवेदन शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करें।
  • फॉर्म सबमिट करने के बाद प्रिंट आउट लेकर सुरक्षित रखें।

Delhi DTU Non Teaching Recruitment 2025 Important Links

Delhi DTU 2025 Start Online Form10.11.2025
Delhi DTU 2025 Last Date Online Form30.11.2025
Delhi DTU 2025 Apply OnlineClick Here
Delhi DTU 2025 Official NotificationClick Here
Official Websitedtu.ac.in
Check All Latest Jobswww.iharyana.in
Join WhatsApp Join Telegram