CTET 2026 Reopen for Incomplete Registration: जिन उम्मीदवारों का रजिस्ट्रेशन पूरा नहीं हो पाया था उनके लिए आवेदन शुरु

CTET 2026 Reopen for Incomplete Registration: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा आयोजित CTET जनवरी 2026 परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 27 नवंबर 2025 से शुरू हुई थी, जिसकी अंतिम तिथि 18 दिसंबर 2025 (रात 11:59 बजे) थी। बोर्ड को कुछ अभ्यर्थियों से शिकायतें प्राप्त हुई थीं कि उनका आवेदन अंतिम रूप से सबमिट नहीं हो पाया। इसे देखते हुए CBSE ने एक बार फिर से आवेदन पूरा करने का अवसर दिया है।

CTET 2026 Reopen for Incomplete Registration Overview

Recruitment OrganizationCentral Board of Secondary Education (CBSE)
Exam NameCentral Teacher Eligibility Test (CTET) January 2026
Edition21st Edition
Application Start Date27.11.2025
Last Date (Earlier)18.12.2025 (11:59 PM)
Application Extension Date27.12.2025 to 30.12.2025
Extension Time11:00 AM to 11:59 PM
Mode of ApplicationOnline
Official Websitectet.nic.in

CTET 2026 Reopen for Incomplete Registration Latest News

CBSE द्वारा जारी आधिकारिक सूचना के अनुसार कुल 25,30,581 अभ्यर्थियों ने सफलतापूर्वक आवेदन किया था। इनमें से बड़ी संख्या में उम्मीदवारों ने अंतिम दो दिनों में आवेदन किया। बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि पोर्टल पूरी तरह से कार्यरत था और हेल्पलाइन भी सक्रिय रही।

जिन उम्मीदवारों ने CTET का रजिस्ट्रेशन कर लिया था लेकिन आवेदन फॉर्म पूरा करके सबमिट नहीं कर सके थे, ऐसे 1,61,127 उम्मीदवारों को CBSE द्वारा एक बार फिर आवेदन पूरा करने का अवसर दिया गया है। ये उम्मीदवार 27 दिसंबर 2025 से 30 दिसंबर 2025 तक अपना CTET आवेदन फॉर्म ऑनलाइन सबमिट कर सकते हैं। इस दौरान नया रजिस्ट्रेशन स्वीकार नहीं किया जाएगा।

हालांकि लगभग 1,61,127 अभ्यर्थियों के रजिस्ट्रेशन अधूरे रह गए थे। CTET परीक्षा लगभग एक वर्ष के अंतराल के बाद आयोजित हो रही है, इसलिए सहानुभूतिपूर्ण दृष्टिकोण अपनाते हुए CBSE ने इन अभ्यर्थियों को एक बार आवेदन पूरा करने की सुविधा देने का निर्णय लिया है। इस दौरान नया रजिस्ट्रेशन स्वीकार नहीं किया जाएगा।

How to CTET 2026 Reopen for Incomplete Registration

  • सबसे पहले CTET की आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाएं।
  • लॉगिन के विकल्प पर क्लिक करें।
  • अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड से लॉगिन करें।
  • अधूरा आवेदन फॉर्म पूरा करें और सभी विवरण जांच लें।
  • आवेदन को अंतिम रूप से सबमिट करें।
  • भविष्य के लिए आवेदन का प्रिंट आउट सुरक्षित रखें।

CTET 2026 Reopen for Incomplete Registration Important Links

Application Extension Dates27.12.2025 to 30.12.2025
CTET Application LoginClick Here
CTET Application Form Completion NoticeDownload from here
Official Websitectet.nic.in
Check All Latest Jobswww.iharyana.in
Join WhatsApp Join Telegram