Air Force Airmen Recruitment 01/2027: भारतीय वायु सेना में एयरमैन ग्रुप ‘Y’ मेडिकल असिस्टेंट भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, आवेदन शुरु

Air Force Airmen Recruitment 01/2027: भारतीय वायु सेना (Indian Air Force) द्वारा एयरमैन ग्रुप ‘Y’ मेडिकल असिस्टेंट इंटेक 01/2027 के लिए भर्ती का आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। इस भर्ती के अंतर्गत केवल पुरुष अभ्यर्थियों से ऑनलाइन मोड में आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। एयर फोर्स एयरमैन इंटेक 01/2027 के लिए ऑनलाइन आवेदन 12 जनवरी 2026 से शुरू हो चुके हैं और आवेदन करने की अंतिम तिथि 01 फरवरी 2026 रात 11:00 बजे तक निर्धारित की गई है।

Air Force Airmen Recruitment 01/2027 Overview

Recruitment OrganizationIndian Air Force (Bhartiya Vayu Sena)
Post NameAirmen Group ‘Y’ (Medical Assistant)
VacanciesNot Mentioned
Salary / Pay Scale₹26900/- Per Month
Job LocationAll India
Mode of ApplyOnline
Last Date Form01.02.2026
Official Websiteagnipathvayu.cdac.in

Air Force Airmen Recruitment 01/2027 Vacancy Details

भारतीय वायु सेना द्वारा एयरमैन ग्रुप ‘Y’ मेडिकल असिस्टेंट पदों पर भर्ती की जाएगी। कुल पदों की संख्या आधिकारिक अधिसूचना में स्पष्ट नहीं की गई है।

Air Force Airmen Recruitment 01/2027 Important Dates

एयर फोर्स एयरमैन ग्रुप ‘Y’ मेडिकल असिस्टेंट भर्ती 2026 का नोटिफिकेशन 12 जनवरी 2026 को जारी किया गया है। ऑनलाइन आवेदन भी इसी दिन से शुरू हो गए हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 01 फरवरी 2026 रात 11:00 बजे तक रखी गई है। लिखित परीक्षा का आयोजन 30 और 31 मार्च 2026 को किया जाएगा।

Air Force Airmen Recruitment 01/2027 Application Fee

एयर फोर्स एयरमैन भर्ती 2026 में सभी वर्गों के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 550 रुपए + जीएसटी निर्धारित किया गया है। आवेदन शुल्क का भुगतान केवल ऑनलाइन माध्यम से किया जाएगा।

Air Force Airmen Recruitment 01/2027 Age Limit

इस भर्ती में 12वीं पास अभ्यर्थियों के लिए जन्म तिथि 01 जनवरी 2006 से 01 जनवरी 2010 के बीच होनी चाहिए। डिप्लोमा या बीएससी (अनमैरिड) अभ्यर्थियों के लिए जन्म तिथि 01 जनवरी 2003 से 01 जनवरी 2008 के बीच तथा डिप्लोमा या बीएससी (विवाहित) अभ्यर्थियों के लिए जन्म तिथि 01 जनवरी 2003 से 01 जनवरी 2006 के बीच होनी चाहिए।

Air Force Airmen Recruitment 01/2027 Educational Qualification

Post NameQualification
Airmen Group ‘Y’ (Medical Assistant)12th Pass with PCB OR Diploma / B.Sc. in Pharmacy

Air Force Airmen Recruitment 01/2027 Selection Process

एयर फोर्स एयरमैन ग्रुप ‘Y’ भर्ती में अभ्यर्थियों का चयन ऑनलाइन लिखित परीक्षा, फिजिकल फिटनेस टेस्ट (PFT), एडाप्टेबिलिटी टेस्ट-I एवं II, दस्तावेज सत्यापन और मेडिकल परीक्षा के आधार पर किया जाएगा।

How to Apply Air Force Airmen Recruitment 01/2027

  • सबसे पहले अभ्यर्थी को भारतीय वायु सेना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • होम पेज पर एयरमैन ग्रुप ‘Y’ मेडिकल असिस्टेंट भर्ती 01/2027 लिंक पर क्लिक करें।
  • नोटिफिकेशन को ध्यानपूर्वक पढ़ने के बाद अप्लाई ऑनलाइन लिंक पर क्लिक करें।
  • नया रजिस्ट्रेशन करें और लॉगिन करें।
  • आवेदन फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी सही-सही भरें।
  • आवश्यक दस्तावेज, फोटो और सिग्नेचर अपलोड करें।
  • आवेदन शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करें।
  • फॉर्म सबमिट करने के बाद उसका प्रिंटआउट सुरक्षित रखें।

Air Force Airmen Recruitment 01/2027 Important Links

Start Date Online Form12.01.2026
Last Date Online Form01.02.2026
Apply OnlineClick Here
Official NotificationClick Here
Official Websiteagnipathvayu.cdac.in
Check All Latest Jobswww.iharyana.in
Join WhatsApp Join Telegram