Aadhaar Mobile Number Update: अब आप घर बैठे आधार कार्ड में अपना मोबाइल नंबर अपडेट कर सकते हैं।

Aadhaar Mobile Number Update: अब आप घर बैठे आधार कार्ड में अपना मोबाइल नंबर खुद ही अपडेट कर सकते हैं। UIDAI ने नई डिजिटल सर्विस शुरू कर दी है, जिसके बाद अब Aadhaar App के जरिए ओटीपी वेरिफिकेशन और फेस ऑथेंटिकेशन से मोबाइल नंबर अपडेट किया जा सकेगा। यह सर्विस अब लाइव हो चुकी है और यूजर्स बिना किसी सेंटर पर जाए अपने फोन से ही मोबाइल नंबर बदल पाएंगे।

Aadhaar Mobile Number Update Overview

Service NameAadhaar Mobile Number Update
Launched ByUIDAI (Unique Identification Authority of India)
Update ModeOnline (Aadhaar App)
Verification MethodOTP + Face Authentication
Service StatusNow Live
Update Fromघर बैठे (No Aadhaar Center Required)
Official AppMy Aadhaar App

Aadhaar Mobile Number Update Latest News

UIDAI ने आधार मोबाइल नंबर अपडेट की नई सुविधा शुरू कर दी है जिसके जरिए अब यूजर्स सीधे अपने फोन पर Aadhaar App में मोबाइल नंबर अपडेट कर सकेंगे। इस सर्विस के बाद लोगों को नजदीकी आधार सेंटर पर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। बस अपने आधार ऐप में OTP वेरिफिकेशन और फेस ऑथेंटिकेशन पूरा करना है और कुछ ही मिनटों में मोबाइल नंबर अपडेट हो जाएगा।

आप My Aadhaar App में लॉगिन करके “Mobile Number Update” ऑप्शन पर जाकर आसानी से नया मोबाइल नंबर दर्ज कर सकते हैं। आपके द्वारा भेजे गए अपडेट रिक्वेस्ट का SRN नंबर भी ऐप में दिखाई देता है, जिसे आप बाद में ट्रैक कर सकते हैं।

How to Update Aadhaar Mobile Number at Home

  • सबसे पहले अपने मोबाइल में Play Store खोलकर “Aadhaar App” डाउनलोड करें।
  • अब अपने मोबाइल में जिस सिम पर OTP आ सकता है, उस पर आधारित कोई भी आधार नंबर डालकर Login करें।
  • लॉगिन होते ही होम स्क्रीन पर आपका नाम दिखेगा—उस पर क्लिक करें।
  • इसके बाद “Add Profile” का ऑप्शन मिलेगा—इस पर क्लिक करें।
  • अब जिस Aadhaar में मोबाइल नंबर अपडेट करना है, उसका आधार नंबर डालें और Face ID के जरिए Aadhaar Verify करें।
  • अब वह नया Aadhaar प्रोफाइल आपके ऐप में खुल जाएगा।
  • नीचे स्क्रॉल करें—यहां “Services” सेक्शन मिलेगा। इसके अंदर “My Aadhaar Update” पर क्लिक करें।
  • अब “Mobile Number Update” का ऑप्शन चुनें।
  • यहां अपना नया मोबाइल नंबर दर्ज करें और Face Authentication पूरा करें।
  • इसके बाद ₹75 शुल्क का भुगतान करें।
  • आपका मोबाइल नंबर अपडेट रिक्वेस्ट सफलतापूर्वक सबमिट हो जाएगा।
  • SRN नंबर ज़रूर सेव कर लें—इसी से बाद में स्टेटस ट्रैक कर सकते हैं।
  • 24–72 घंटे के अंदर आपका मोबाइल नंबर अपडेट हो जाएगा।

Aadhaar Mobile Number Update Important Links

Update Mobile Number (Aadhaar App)Download App
UIDAI Official Websiteuidai.gov.in
Check All Latest Updateswww.iharyana.in
Join WhatsApp Join Telegram