SSC MTS Self Slot Selection 2026: एसएससी एमटीएस स्लॉट चयन एग्जाम डेट, सिटी, शिफ्ट चुनने के लिए नोटिस जारी, आवेदन शुरू

SSC MTS Self Slot Selection 2026: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) द्वारा मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS) और हवलदार भर्ती 2025 के लिए सेल्फ स्लॉट बुकिंग प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जिन अभ्यर्थियों ने SSC MTS, Havaldar भर्ती 2025 के लिए आवेदन किया है, वे अब अपनी परीक्षा तिथि और परीक्षा शहर का चयन कर सकते हैं। SSC MTS परीक्षा का आयोजन 04 फरवरी 2026 से किया जाएगा, जबकि स्लॉट सिलेक्शन की सुविधा 16 जनवरी 2026 से 25 जनवरी 2026 तक उपलब्ध रहेगी।

SSC MTS Self Slot Selection 2026 Overview

Recruitment OrganizationStaff Selection Commission (SSC)
Exam NameMTS & Havaldar Recruitment 2025
Post NameMulti Tasking Staff (MTS), Havaldar
Total Vacancies7948 Posts
Job LocationAll India
Exam ModeOnline CBT
Self Slot Booking Date16.01.2026 to 25.01.2026
Exam Start DateFrom 04.02.2026
Exam City Release Date30.01.2026
Admit Card Release2–3 days before exam
Official Websitessc.gov.in

SSC MTS Self Slot Selection 2026 Latest News

SSC MTS और हवलदार भर्ती 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 26 जून 2025 से 24 जुलाई 2025 तक चली थी। इस भर्ती के तहत कुल 7948 पदों पर नियुक्ति की जानी है, जिसमें MTS के 6810 पद और हवलदार (CBN/CBIC) के 1138 पद शामिल हैं।

SSC द्वारा परीक्षा से पहले अभ्यर्थियों को अपनी सुविधा के अनुसार परीक्षा तिथि और परीक्षा शहर चुनने के लिए सेल्फ स्लॉट बुकिंग का विकल्प दिया गया है। SSC MTS, Havaldar स्लॉट चयन लिंक 16 जनवरी 2026 को सक्रिय कर दिया गया है। जिन अभ्यर्थियों ने समय रहते स्लॉट बुक नहीं किया, उनके लिए आयोग द्वारा स्वतः स्लॉट आवंटित कर दिया जाएगा।

How to Choose SSC MTS Self Slot Selection 2026

  • सबसे पहले SSC की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं।
  • इसके बाद Login / Register के विकल्प पर क्लिक करें।
  • अब अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड डालकर लॉगिन करें।
  • डैशबोर्ड में “MTS / Havaldar Slot Selection 2025” लिंक पर क्लिक करें।
  • अब अपनी पसंद के अनुसार परीक्षा तिथि और परीक्षा शहर का चयन करें।
  • स्लॉट कन्फर्म करने के बाद उसका प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें।

SSC MTS Self Slot Selection 2026 Important Links

SSC MTS 2026 Self Slot Booking Date16.01.2026 to 25.01.2026
SSC MTS 2026 Choose Exam Date & CityClick Here
SSC MTS 2026 Self Slot Selection NoticeClick Here
Official Websitessc.gov.in
Check All Latest Jobswww.iharyana.in
Join WhatsApp Join Telegram