IBPS Exam Calendar 2026: आईबीपीएस एक्जाम कैलेंडर 2026 जारी, यहां से चेक करें

IBPS Exam Calendar 2026: इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सेलेक्शन (IBPS) द्वारा पीओ, क्लर्क, स्पेशलिस्ट ऑफिसर और आरआरबी परीक्षाओं के लिए परीक्षा कैलेंडर 2026–27 को 16 जनवरी 2026 को आधिकारिक रूप से जारी कर दिया गया है। इस कैलेंडर में पब्लिक सेक्टर बैंकों और क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों में होने वाली विभिन्न भर्तियों की प्रारंभिक, मुख्य और सिंगल परीक्षा की संभावित तिथियां दी गई हैं, जिससे अभ्यर्थी अपनी तैयारी पहले से बेहतर तरीके से कर सकें।

IBPS Exam Calendar 2026 Overview

Recruitment OrganizationInstitute of Banking Personnel Selection (IBPS)
Exam NameIBPS PO, Clerk, SO & RRB Exams 2026–27
Exam TypeBank Recruitment Examination
Job LocationAll India
Exam ModeOnline CBT
Calendar Release Date16 January 2026
Covered ExamsPO/MT, SO, Clerk (CSA), RRB Officer & Office Assistant
Official Websiteibps.in

IBPS Exam Calendar 2026 Latest News

आईबीपीएस द्वारा जारी परीक्षा कैलेंडर 2026–27 के अनुसार पीओ, स्पेशलिस्ट ऑफिसर और क्लर्क परीक्षाएं अगस्त से दिसंबर 2026 के बीच आयोजित की जाएंगी। वहीं आरआरबी ऑफिसर और ऑफिस असिस्टेंट की परीक्षाएं नवंबर 2026 से जनवरी 2027 तक आयोजित होंगी। यह सभी तिथियां संभावित हैं, जिनमें आवश्यकता अनुसार बदलाव किया जा सकता है।

IBPS PO/MT प्रारंभिक परीक्षा 22 और 23 अगस्त 2026 को होगी, जबकि मुख्य परीक्षा 4 अक्टूबर 2026 को आयोजित की जाएगी। क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा 10 और 11 अक्टूबर 2026 को और मुख्य परीक्षा 27 दिसंबर 2026 को प्रस्तावित है। आरआरबी ऑफिस असिस्टेंट की मुख्य परीक्षा 30 जनवरी 2027 को आयोजित की जाएगी।

IBPS Exam Calendar 2026 Post Wise

PostPreliminary ExamMain / Single Exam
Probationary Officer / Management Trainee (PO/MT)22 & 23 August 20264 October 2026
Specialist Officer (SO)29 August 20261 November 2026
Customer Service Associate (Clerk/CSA)10 & 11 October 202627 December 2026
RRB Officer Scale I21 & 22 November 202620 December 2026
RRB Officer Scale II & IIINot Applicable20 December 2026
RRB Office Assistant6, 12 & 13 December 202630 January 2027

How to Download IBPS Exam Calendar 2026

  • सबसे पहले आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाएं।
  • होमपेज पर “IBPS Exam Calendar 2026–27” के लिंक पर क्लिक करें।
  • अब परीक्षा कैलेंडर की पीडीएफ आपकी स्क्रीन पर खुल जाएगी।
  • पीडीएफ को डाउनलोड करें और भविष्य के लिए सुरक्षित रख लें।

IBPS Exam Calendar 2026 Important Links

IBPS Exam Calendar 2026–27 PDFDownload here
IBPS Official Websiteibps.in
Check All Latest Jobswww.iharyana.in
Join WhatsApp Join Telegram