Haryana HTET 2025: हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी, आवेदन शुरु
Haryana HTET 2025: हरियाणा बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (HBSE) द्वारा हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा (HTET) 2025 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। इस परीक्षा के माध्यम से PRT, TGT और PGT शिक्षक बनने के लिए पात्रता तय की जाती है। HTET 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन 24 दिसंबर 2025 से शुरू हो चुके हैं और आवेदन करने की अंतिम तिथि 05 जनवरी 2026 रात 11:59 बजे तक रखी गई है। HTET परीक्षा का आयोजन 17 और 18 जनवरी 2026 को संभावित रूप से किया जाएगा।
हरियाणा HTET 2025 का आधिकारिक नोटिफिकेशन 24 दिसंबर 2025 को जारी किया गया है। ऑनलाइन आवेदन 24 दिसंबर 2025 से शुरू हो चुके हैं और आवेदन करने की अंतिम तिथि 05 जनवरी 2026 निर्धारित की गई है। आवेदन फॉर्म में सुधार 04 से 05 जनवरी 2026 तक किया जा सकेगा। परीक्षा का आयोजन 17 और 18 जनवरी 2026 को किया जाएगा।
Haryana HTET 2025 Application Fee
Paper
SC / PH
All Others
Single Paper
500/-
1000/-
Double Paper
900/-
1800/-
Triple Paper
1200/-
2400/-
Haryana HTET 2025 Educational Qualification
Level
Post
Qualification
Level I
PRT (Class 1-5)
12th Pass + D.Ed. (Diploma in Education)
Level II
TGT (Class 6-8)
Graduate + B.Ed.
Level III
PGT (Class 9-12)
Post Graduate + B.Ed.
Haryana HTET 2025 Minimum Qualifying Marks
हरियाणा HTET परीक्षा में हरियाणा के SC / PH अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम 55% अंक (82 अंक) और अन्य सभी अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम 60% अंक (90 अंक) निर्धारित किए गए हैं। इस परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी।
Haryana HTET 2025 Exam Pattern (PRT)
Subject
Questions
Marks
Child Development & Pedagogy
30
30
Language (Hindi 15 + English 15)
30
30
General Studies
30
30
Mathematics
30
30
EVS
30
30
Total
150
150
Haryana HTET 2025 Exam Pattern (TGT & PGT)
Subject
Questions
Marks
Child Development & Pedagogy
30
30
Language (Hindi 15 + English 15)
30
30
General Studies
30
30
Concerned Subject
60
60
Total
150
150
How to Apply Haryana HTET 2025
सबसे पहले अभ्यर्थी को HBSE की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
होम पेज पर HTET 2025 Apply Online लिंक पर क्लिक करें।