DDA MTS Answer Key 2025: डीडीए मल्टी टास्किंग स्टाफ भर्ती परीक्षा की उत्तर कुंजी जारी

DDA MTS Answer Key 2025: दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) द्वारा मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS) भर्ती परीक्षा 2025 की उत्तर कुंजी 20 दिसंबर 2025 को जारी कर दी गई है। जिन अभ्यर्थियों ने DDA MTS परीक्षा में भाग लिया था वे अब अपनी उत्तर कुंजी आधिकारिक वेबसाइट पर लॉगिन करके चेक कर सकते हैं। DDA MTS परीक्षा का आयोजन 16 दिसंबर 2025 से 03 जनवरी 2026 तक विभिन्न शिफ्टों में किया गया है।

DDA MTS Answer Key 2025 Overview

Recruitment OrganizationDelhi Development Authority (DDA)
Post NameMulti Tasking Staff (MTS)
Advt No.09/2025/Rectt. Cell/Pers./DDA
Total Vacancies1732 Posts
MTS Vacancies745 Posts
Job LocationNew Delhi
Exam ModeOnline CBT
Exam Date16 December 2025 to 03 January 2026
Answer Key Release Date (MTS)20/12/2025
Official Websitedda.gov.in

DDA MTS Answer Key 2025 Latest News

दिल्ली डीडीए ग्रुप ए, बी और सी भर्ती 2025 के अंतर्गत एमटीएस पदों के लिए परीक्षा का आयोजन दिसंबर 2025 में किया गया था। अब आयोग द्वारा DDA MTS Answer Key 2025 आधिकारिक रूप से 20 दिसंबर 2025 को जारी कर दी गई है। अभ्यर्थी अपनी उत्तर कुंजी के माध्यम से अपने संभावित अंक का आकलन कर सकते हैं।

यदि किसी अभ्यर्थी को उत्तर कुंजी में किसी प्रश्न के उत्तर पर आपत्ति है, तो वे निर्धारित तिथि के भीतर ऑनलाइन माध्यम से आपत्ति दर्ज कर सकते हैं। आपत्तियों के निपटारे के बाद DDA MTS Final Answer Key और परिणाम जारी किया जाएगा।

How to Check DDA MTS Answer Key 2025

  • सबसे पहले दिल्ली विकास प्राधिकरण की आधिकारिक वेबसाइट dda.gov.in पर जाएं।
  • होम पेज पर Recruitment / Result सेक्शन पर क्लिक करें।
  • अब “DDA MTS Answer Key 2025” लिंक पर क्लिक करें।
  • इसके बाद अपनी यूज़र आईडी और पासवर्ड से लॉगिन करें।
  • लॉगिन करने के बाद MTS परीक्षा की उत्तर कुंजी स्क्रीन पर दिखाई देगी।
  • उत्तर कुंजी को डाउनलोड करें और अपने उत्तरों का मिलान करें।

DDA MTS Answer Key 2025 Important Links

DDA MTS Exam Date16 December 2025 to 03 January 2026
DDA MTS Answer Key 2025Check Here
Official Websitedda.gov.in
Check All Latest Jobswww.iharyana.in
Join WhatsApp Join Telegram