EMRS Admit Card 2025: ईएमआरएस शिक्षण एवं गैर-शिक्षण भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी

EMRS Admit Card 2025: ईएमआरएस शिक्षण एवं गैर-शिक्षण भर्ती परीक्षा 2025 के लिए एडमिट कार्ड आज 11 दिसंबर 2025 को जारी कर दिया गया है। आपको बता दें कि EMRS Teaching & Non-Teaching के लिए परीक्षा 13 दिसंबर से 21 दिसंबर 2025 तक आयोजित की जा रही है। परीक्षा सिटी पहले ही जारी की जा चुकी है और अब अभ्यर्थी अपना एडमिट कार्ड NESTS की आधिकारिक वेबसाइट पर लॉगिन करके डाउनलोड कर सकते हैं।

EMRS Admit Card 2025 Overview

Recruitment OrganizationNational Education Society for Tribal Students (NESTS)
Exam NameEMRS Teaching & Non-Teaching Recruitment 2025
Advt No.EMRS 2025
Vacancies7267 Posts
Job LocationAll India
Exam ModeOnline CBT
City Intimation Release Date15 Days Before Exam Date
Admit Card Release Date11 December 2025
Official Websiteemrs.tribal.gov.in

EMRS Admit Card 2025 Post Wise Exam Date

Post NameExam Date
Principal13 December 2025
Accountant13 December 2025
PGT Teacher14 December 2025
TGT Teacher14 December 2025
Female Staff Nurse21 December 2025
Hostel Warden21 December 2025
Lab Attendant21 December 2025
Jr. Secretariat Assistant21 December 2025

EMRS Admit Card 2025 Latest News

EMRS Teaching और Non-Teaching भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 19 सितंबर से 28 अक्टूबर 2025 तक भरे गए थे। इस भर्ती में कुल 7267 पद शामिल हैं। Tier-I परीक्षा 13, 14 और 21 दिसंबर 2025 को आयोजित की जा रही है। परीक्षा सिटी 28 नवंबर 2025 को जारी कर दी गई थी और अब 11 दिसंबर 2025 को एडमिट कार्ड भी जारी कर दिए गए हैं। एडमिट कार्ड परीक्षा तिथि से 2 दिन पहले जारी किए जाते हैं, जिन्हें अभ्यर्थी अपनी लॉगिन आईडी से डाउनलोड कर सकते हैं।

एडमिट कार्ड में अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र का पूरा पता, शिफ्ट, रिपोर्टिंग टाइम और परीक्षा संबंधी सभी निर्देश मिल जाएंगे। अभ्यर्थी अपनी लॉगिन आईडी का उपयोग करके एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

How to Download EMRS Admit Card 2025

  • सबसे पहले ईएमआरएस की आधिकारिक वेबसाइट emrs.tribal.gov.in पर जाएं।
  • अब आपको लॉगिन वाले सेक्शन पर क्लिक करना है।
  • यहां रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड डालकर लॉगिन करें।
  • इसके बाद EMRS Admit Card 2025 के लिंक पर क्लिक करें।
  • आपका एडमिट कार्ड आपकी स्क्रीन पर दिखाई देगा।
  • अब इसे डाउनलोड करके प्रिंट कर लें।

EMRS Admit Card 2025 Important Links

EMRS Admit Card 2025Download Here
EMRS Exam City 2025Check Here
Official Websiteemrs.tribal.gov.in
Check All Latest Jobswww.iharyana.in
Join WhatsApp Join Telegram